Tmu फार्मेसी के Student Sandesh Saraf को ओरल रिसर्च पेपर प्रजेंटेशन में International Award

तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के फार्मेसी कॉलेज के 16 स्टुडेंट्स और 02 प्रोफेसर्स ने फार्मास्युटिकल विज्ञान और एआई में नवाचार पर देहरादून में आयोजित इंटरनेशनल सेमिनार सिपकॉन- 2025 में की शिरकत

लव इंडिया, मुरादाबाद। तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद के फार्मेसी कॉलेज के बी फार्मेसी चतुर्थ सेमेस्टर के छात्र संदेश सराफ ने फार्मास्युटिकल विज्ञान और एआई में नवाचार पर देहरादून में आयोजित इंटरनेशनल सेमिनार सिपकॉन- 2025 में ओरल रिसर्च पेपर प्रजेंटेशन में दूसरा पुरस्कार प्राप्त किया।

उन्होंने डॉ. आशीष सिंघई के मार्गदर्शन में गठिया वातार- रूमेटॉयड आर्थराइटिस की जटिलताओं के प्रबंधन के लिए नवीन फॉर्मुलेशन्स में प्रयुक्त पॉलिमर विषय पर अपना शोध पत्र प्रस्तुत किया। साथ ही बीफार्मेसी और फार्मडी के स्टुडेंट्स ने भी मलेरिया, मधुमेह, अल्जाइमर, टीबी सरीखी बीमारियों के उपचार में कृत्रिम बुद्धिमत्ता और फार्मास्युटिकल विज्ञान के नवाचारों के बारे में चर्चा की। फार्मास्युटिकल विज्ञान और कृत्रिम बुद्धिमत्ता-एआई के भविष्य थीम पर आयोजित सेमिनार में टीएमयू फार्मेसी कॉलेज के 16 स्टुडेंट्स और 02 प्रोफेसर्स ने सिपकॉन- 2025 में शिरकत की।

सेमिनार में देश के विभिन्न प्रांतों के प्रतिभागियों ने 59 ऑफलाइन और 35 ऑनलाइन ओरल रिसर्च पेपर प्रजेंटेशन के संग-संग 69 ऑफलाइन और 4 ऑनलाइन पोस्टर प्रस्तुत किए गए। उद्घाटन सत्र में उत्तराखंड में तकनीकी शिक्षा के सचिव डॉ. रंजीत कुमार सिन्हा और हिमालय वेलनेस कंपनी के अध्यक्ष डॉ. सईद फरोख ने अपने-अपने अनुभव साझा किए।

इंटरनेशनल सेमिनार में प्रमुख वक्ताओं के रूप में एसएलक्यू इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी, मलेशिया डॉ. एनगियेन पिंग, बिट्स पिलानी के डॉ. हेमंत आर. जाधव, और द यूनिवर्सिटी ऑफ सिडनी के डॉ. अकरम अहमद शामिल रहे। इस अवसर पर महिला सशक्तिकरण और महिलाओं के अधिकार तहत महिला सम्मेलन कार्यक्रम में टीएमयू फॉर्मेसी कॉलेज की फैकल्टी मिसेज दीक्षा वर्मा और सात छात्राएं भी शामिल रहीं।

Hello world.

This is a sample box, with some sample content in it. this is an advertisement

error: Content is protected !!