Journalist Cricketers Club: SRMS और IK क्रिकेट फाइनल में भिड़ेंगे


बरेली। पत्रकार क्रिकेटर्स क्लब रजिस्टर्ड के तत्वावधान में खेली जा रही छठी शकुंतला देवी मेमोरियल टी 20 प्राइजमनी क्रिकेट लीग के छठे दिन आज दो सेमीफाइनल मुकाबले मे एस आर एम एस अकादमी व आई के कलेक्शन रेड ने जीत के साथ फाइनल में प्रवेश किया l
पहले मुकाबले में आई के कलेक्शन येलो ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया, पहले बल्लेबाजी करने उतरी एस आर एम एस क्रिकेट अकादमी की टीम ने निर्धारित ओवरों में आई के येलो के सामने 154 रनों का लक्ष्य रखा l एस आर एम एस की ओर से जैनुल अंसारी ने सर्वश्रेष्ठ 55 रनों की पारी खेली, आई के येलो की ओर से धीरेन्द्र यादव ने 3 विकेट लिए l
लक्ष्य का पीछा करने उतरी आई के येलो निर्धारित ओवर में 132 रन ही बना सकी l कमल सिंह के 64 व प्रीत सिरोही के 40 की मजबूत साझेदारी के बाद भी अन्य खिलाडी ताश के पत्तों की तरह ढेर हो गये और दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर सके l एस आर एम एस अकादमी ने रोमांचक मुकाबले में 21 रनों से जीत हासिल की l
वहीं दूसरे मुकाबले में आरसीसी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का निर्णय लिया l पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी आर सी सी ने 20 ओवरो में 144 रन बनाये। परितोष राणा व सौरभ रावत ने 30- 30 रनों का योगदान दिया l आई के रेड की ओर से पर्व सिंह ने घातक गेंदबाज़ी करते हुए 4 ओवर में 19 रन देकर 5 विकेट लिए l आई के रेड ने रोमांचक मुकाबले में अब्दुल ज़ीशान की 69 रनों की पारी की बदौलत लक्ष्य को 7 विकेट खोकर हासिल कर लिया व जीत के साथ फाइनल में प्रवेश किया l

पत्रकार क्रिकेटर्स क्लब के अध्यक्ष सुनील सक्सेना व सचिव प्रशांत रायज़ादा ने बताया की गुरुवार को फाइनल मुकाबला दोपहर 12 बजे से खेला जायेगा व पुरुस्कार वितरण सायं 4 बजे होगा l मैच की अंपायरिंग पिंटू चौधरी व मदन राणा एवं स्कॉरिंग साईं सक्सेना ने की l