Moradabad Jail वरिष्ठ जेल अधीक्षक पर ही गंभीर आरोप और उन्हें ही ज्ञापन

लव इंडिया मुरादाबाद। अपना दल कमेरावादी ने बुधवार को मुरादाबाद जेल के वरिष्ठ जेल अधीक्षक को ज्ञापन दिया और इसमें जो भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए गए हैं। इन आरोपों के घेरे में खुद वरिष्ठ जेल अधीक्षक भी शामिल हैं और मुरादाबाद जेल के जेलर भी…। इतना ही नहीं, ज्ञापन में जेल की एक गतिविधि पर गंभीर आरोप है और अगर यह सच है तो मुरादाबाद जेल में बंदी से मुलाकात की पर्ची में भी सुविधा शुल्क के चल रहा है

जेल में प्रतिबंधित सामान ब्लेड,गुटखा,तंबाकू, बीडी, सिगरेट, माचिस आदि बेचा जाता है, तथा बाजार से 5-7 गुना अधिक दामों में कैंटीन में समान बेचा जाता है। मुलाकाती पर्ची वाली विंडो का अनुबंध लगभग 6 साल पहले खत्म हो जाने के बाद भी आशीष अरोड़ा, विकास, फैसल निःशुल्क पर्ची बनाने के 10-30₹ ले रहे हैं। बाहर जनपद के मुलाकातियों से 100-200-500₹ लेते हैं। रिहाई वाले बंदियों से भी 500-1000₹ लिये जाते हैं। न देने पर परवाना खराब बता कर अगले दिन छोड़ा जाता है,मोटा पैसा लेकर स्वस्थ बंदियों को कारागार अस्पताल में रखा जाता है। सिद्ध दोष व विचाराधीन बंदियों को रोटी कम वजन की दी जाती हैं। यदि एक सप्ताह में कार्यवाही नहीं हुईं तो जिलाधिकारी/कमिश्नर कार्यालय मुरादाबाद,डीआईजी कारागार,बरेली परिक्षेत्र, बरेली कार्यालय पर विशाल धरना/ प्रदर्शन किया जायेगा ।
वरिष्ठ जेल अधीक्षक को दिए ज्ञापन की फोटो कापी

प्रतिनिधि मण्डल में जिला अध्यक्ष अंकित ठाकुर, महिला जिला अध्यक्षा ठाकुर मंजू राठौर, महिला महानगर अध्यक्षा आंचल कश्यप, मण्डल महासचिव धर्मेंद्र कश्यप, मण्डल सचिव बाबू खान, जिला सचिव अजय सैनी, अर्जुन सैनी, राकेश कश्यप, नेमवती देवी आदि मौजूद रहे।