बिबिल्कि बानो के दोषियों को माफ नहीं किया जा सकता : शाहनवाज़ आलम

India Uttar Pradesh अपराध-अपराधी युवा-राजनीति

लव इंडिया, मुरादाबाद। अल्पसंख्यक कांग्रेस उत्तर प्रदेश के आह्वान पर बिल्किस बानो को इंसाफ दिलाने के लिए चलाये जा रहे एक सप्ताह के न्याय अभियान कार्यक्रम में भाग लेने पहुचे अल्पसंख्यक कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रदेश शाहनवाज़ आलम ने मुरादाबाद के करुला इस्लामनगर पर कार्यवाहक जिला अध्यक्ष इरशाद हुसैन द्धारा आयोजित हस्ताक्षर कार्यक्रम में बोलते हुए कहा कि गोधरा कांड की।


बिल्किस बानो मामले में सजा पाने वाले 11 आरोपियों की सजा माफ देश में लोकतान्त्रिक मूल्यों का हनन है इससे देश के लोगों का न्याय व्यवस्था से बिश्वास कमज़ोर होगा जबकि 2008 में सीबीआई की स्पेशल कोर्ट की जज यूडी साल्वी ने अपने फैसले में बिल्किस के बयानों को निर्भिक्ता भरा बताया था जिससे अपराधियों की सज़ा सुनिश्चित हो पायी थी। अगर गुजरात सरकार द्वारा बिल्किस के दोषियों की रिहाई पर सर्वोच्च न्यायालय चुप रहा तो भविष्य में कोई भी बलात्कार पीड़िता सरकारी संरक्षण प्राप्त अपराधियों से न्याय पाने के लिए साहस नहीं दिखा पाएगी।

हस्ताक्षर अभियान को सम्बोधित करते हुए अल्पसंख्यक कांग्रेस उत्तर प्रदेश के वाइस चेयरमैन मुहम्मद अहमद ने कहा कि बिल्किस बानो के न्याय दिलाने के लिए कांग्रेस संकल्पबद्ध है जबकि सपा के मुखिया अखिलेश यादव और बसपा नेत्री मायावती ने चुप्पी साध ली है इनके अभी तक बिल्किस के मुद्दे पर एक बयान या ट्वीट तक जारी नहीं हुआ जिससे साबित होता है कि उन्हें मुसलमानों से सिर्फ़ वोट चाहिए। उनके साथ हो रहे अन्याय से उन्हें कोई दिक्कत नहीं है।


इसके अलाबा शौकत बाग, सफदर नियाज़ी के चक्कर की मिल्क,अब्दुल वाहिद सैफी,ताजपुर माफ़ी शकील अहमद, कुंदरकी बाजार में फैज़ फरीदी के संयोजन में बिल्किस बानो को न्याय दिलाने के लिए हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। बिलकिस बानो को इंसाफ दिलाने के लिए हस्ताक्षर अभियान में प्रदेश महासचिव हुमायूं बेग पिछड़ा बर्ग कॉंग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष हेमंत प्रधान जिला अध्यक्ष असलम खुर्शीद प्रदेश सचिव डॉ जमाल सलमानी जिला चेयरमैन अफ़ज़ल साबरी महा नगर चेयर मैन सफदर नियाज़ी कार्यवाहक जिला अध्यक्ष इरशाद हुसैन सलीम गुड्डू कासिफ मिर्ज़ा रफ़ी सलामनी मुहम्मद रऊफ अनवर सैफी मुहम्मद तौफ़ीक़ अफ़ज़ल पाशा आदि ने सम्बोधित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *