लुलू मॉल पर फिर कंसा तंज: राजभर और शिवपाल पर सवाल को टाल गए आजम

India Uttar Pradesh अपराध-अपराधी युवा-राजनीति

लव इंडिया, मुरादाबाद। सपा नेता और रामपुर के शहर विधायक आजम खां गुरुवार को फिर अदालत में हाजिर हुए। इस बार फिर पत्रकारों के सामने उन्होंने अधिकांश सवालों पर कटाक्ष वाले अंदाज में जवाब दिया।

बोले आजम- आम आदमी की आमदनी इतनी बढ़ गई है कि महंगाई पता ही नहीं चल रही

.आजम खां ने जेल से बाहर आने के बाद पत्रकार वार्ता करने का अपना अंदाज बरकरार रखा और एक सवाल के जवाब पर बोले-हमें कुछ दिखाई नहीं देता, आंखों पर चश्मा लगा है। खोपड़ी में बुद्धि नहीं है। अमां हम न देख सकते हैं, न बोल सकते हैं न सुन सकते हैं। हम सूरदास हैं मगर जन्म से अंधे नहीं, हालात के मारे हुए हैं। महंगाई पर उनका जवाब यूं आया-हर तरफ खुशहाली ही खुशहाली है, आम आदमी की आमदनी इतनी बढ़ गई है कि महंगाई पता ही नहीं चल रही। सपा के विरोध करने के सवाल पर उनका जवाब आया-सपा ने सब ठेके ले रखे हैं? श्रीलंका में है समाजवादी पार्टी?

नमाज पढ़ने वाले भी वही लाया था और हनुमान चालीसा पढ़ने वाले भी इनके ही थे

आजम खां के निशाने पर फिर लुलु माल रहा, वह बोले-लुलु के मालिक को नाम बदलना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह आरएसएस व भाजपा की साजिश है। लुलु माल बनाने वाला आरएसएस का चंदा देने वाला है। नमाज पढ़ने वाले भी वही लाया था और हनुमान चालीसा पढ़ने वाले भी इनके ही थे। वह नाम नहीं बदलेगा, क्योंकि वह कमा रहा है इस नाम से। वह महंगाई पर तंजिया अंदाज में बोले-महंगाई कहां है, आम आदमी की आमदनी इतनी बढ़ गई है कि महंगाई पता ही नहीं चल रही। हर तरफ खुशहाली ही खुशहाली है।

सपा एक विचारधारा है, एक संघर्ष का नाम है: आजम

राजभर और शिवपाल के सवाल को टाल गए। इतना जरूर कहा कि किसी के जाने से सपा खत्म नहीं होगी। सपा एक विचारधारा है, एक संघर्ष का नाम है। लोकसभा चुनाव की तैयारी पर उन्होंने चुटीले अंदाज में जवाब दिया कि-लंगोटे सिलने को दे दिए हैं। बोले सीनियर लीडर नहीं मैं सीनियर कार्यकर्ता हूं। विपक्ष में लीडर होता ही नहीं है अब। मुरादाबाद एमपी एमएलए कोर्ट में तारीख पर पहुंचे आजम खान ने कहा कि वह सिकंदर तो नहीं बन पाए लेकिन मदारी के बंदर बन गए।

राष्टपति चुनाव में क्रास वोटिंग का सवाल पूछने वाले पत्रकार पर उन्होंने सवाल दागा-आपको किसने बताया यह सब। उसका नाम बताइये, पहले उसे पार्टी से निकलवाते हैं। अदालत में हाजिर होने वालों में पूर्व विधायक हाजी इकराम कुरैशी, विधायक महबूब अली, निर्वतमान जिलाध्यक्ष डीपी यादव, अब्दुल्ला आजम खां, मनोज पाराशर, नईमुलहसन आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *