मुरादाबाद लोकसभा सीट के लिए 62.05 मतदान: 7 लाख 81 हजार 709 लोग घरों से नहीं निकले वोट डालने के लिए

India Uttar Pradesh खाना-खजाना खेल-खिलाड़ी टेक-नेट तीज-त्यौहार तेरी-मेरी कहानी नारी सशक्तिकरण बॉलीवुड युवा-राजनीति

उमेश लव, लव इंडिया, मुरादाबाद। मुरादाबाद लोकसभा सीट के लिए शाम 6 बजे तक मुरादाबाद लोकसभा सीट के लिए 12 लाख 77 हजार से अधिक लोगों ने वोट डाले। इस तरह 62.05 प्रतिशत लोगों ने वोट डाले। मुरादाबाद लोकसभा सीट पर कुल 20 लाख 59 हजार 578 मतदाता हैं। जबकि 781,709 लोग वोट डालने के लिए घरों से नहीं निकले।

सुबह सात बजे से शाम छह तक चली मतदान प्रक्रिया के तहत मुरादाबाद शहर विधानसभा क्षेत्र में कुल 5 लाख 38 हजार 132 मतदाताओं में से 3 लाख 16 हजार 86 मतदाताओं ने अपने वोट का इस्तेमाल किया है जबकि मुरादाबाद देहात में 3लाख 91 हजार 674 वोटर में से 2 लाख 32 हजार 229 मतदाताओं ने अपना वोट डाला। इसी तरह ठाकुरद्वारा विधानसभा क्षेत्र के 3लाख 77 हजार 841 मतदाताओं में से 2 लाख 59 हजार 587 मतदाताओं ने वोट डाला। कांठ विधानसभा क्षेत्र में 3 लाख 91 569 वोटो में से 2 लाख 68 हजार 985 लोगों ने अपना वोट का इस्तेमाल किया और बढ़ापुर विधानसभा क्षेत्र के 3 लाख 60 हजार 352 लोगों में से 2 लाख 23 हजार 382 ने वोट डाला।

इस तरह कुल मिलाकर मुरादाबाद लोकसभा क्षेत्र में 62.05 प्रतिशत लोगों ने अपने वोट का इस्तेमाल किया इसमें सर्वाधिक वोट डालने वालों में ठाकुरद्वारा विधानसभा क्षेत्र के लोग रहे यहां कुल 68.70 प्रतिशत मतदान हुआ। इसके बाद कांठ विधानसभा क्षेत्र के 66.65 प्रतिशत लोगों ने वोट डाले और दूसरे स्थान पर रहे तीसरे स्थान पर बढ़ापुर विधानसभा क्षेत्र के वोटर रहे हैं यहां 66.99 प्रतिशत लोगों ने अपने मत का इस्तेमाल किया। जबकि मुरादाबाद देहात विधानसभा क्षेत्र के 59.29 प्रतिशत ग्रामीणों ने अपने वोट डाले और चौथे स्थान पर है और सबसे अंत में पांच में नंबर पर रहे मुरादाबाद शहर के मतदाता यहां कुल 56.06 प्रतिशत लोगों ने अपने वोट का इस्तेमाल किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *