मुरादाबाद पुलिस लाइन में पहुंच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

India Uttar Pradesh खाना-खजाना खेल-खिलाड़ी टेक-नेट तीज-त्यौहार तेरी-मेरी कहानी नारी सशक्तिकरण बॉलीवुड युवा-राजनीति लाइफस्टाइल शिक्षा-जॉब

उमेश लव,लव इंडिया, मुरादाबाद। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुरादाबाद पुलिस लाइन में पहुंच गए हैं आप भी देखिए उनका यह हेलीकॉप्टर उतर गया।

लखनऊ से मुख्यमंत्री चल दिए हैं और वह मुरादाबाद में पहले मुंडा पांडे स्थित एयरपोर्ट पर राज के विमान से उतरेंगे और फिर यहां से हेलीकॉप्टर द्वारा पुलिस लाइन पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री मुरादाबाद में 513.35 करोड़ की 112 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास करेंगे इसमें 167 करोड़ की लागत से 50 एकड़ में विस्तृत उत्तर प्रदेश राज्य विश्वविद्यालय, मुरादाबाद का शिलान्यास भी करेंगे। State Chief Minister Yogi Adityanath is going to reach Moradabad shortly. The Chief Minister has left from Lucknow and he will first land in the state plane at Munda Pandey airport in Moradabad and then reach the police line by helicopter from here. The Chief Minister will inaugurate/lay the foundation stone of 112 development projects worth Rs 513.35 crore in Moradabad. He will also lay the foundation stone of Uttar Pradesh State University, Moradabad, spread over 50 acres at a cost of Rs 167 crore.

लोकार्पित होने वाली प्रमुख परियोजनाएं

16 वृहद गो-आश्रय स्थल। ऑपरेशन कायाकल्प फॉर गवर्नमेंट स्कूल। मेटल हैंडीक्राफ्ट सर्विस सेंटर। प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अंतर्गत ग्रामसभा-सोनकपुर में 176 (जी+3) दुर्बल आय वर्ग के भवन। ब्लॉक मुरादाबाद के सिहाली उर्फ गनीमतनगर में राजकीय इंटर कॉलेज। ब्लॉक डिलारी के फरीदपुर भेंडी में राजकीय इंटर कॉलेज। ब्लॉक भगतपुर टांडा के टाह मदन में राजकीय इंटर कॉलेज। ब्लॉक ठाकुरद्वारा के रामूवाला गणेश में राजकीय इंटर कॉलेज। प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम के अंतर्गत महलकपुर माफी ग्रामीण पेयजल परियोजना।16 large cow shelter sites. Operation Kayakalp for Government Schools. Metal Handicraft Service Centre. Under Pradhan Mantri Awas Yojana (Urban), 176 (G+3) buildings of weaker income group in Gram Sabha-Sonakpur. Government Inter College at Sihali alias Ganimatnagar of Block Moradabad. Government Inter College at Faridpur Bhendi of Block Dilari. Government Inter College at Tah Madan of Block Bhagatpur Tanda. Government Inter College at Ramuwala Ganesh, Block Thakurdwara. Mahalakpur Mafi Rural Drinking Water Project under the Prime Minister’s Public Development Programme.

शिलान्यास होने वाली प्रमुख परियोजनाएं

गन्ना किसान संस्थान प्रशिक्षण केंद्र का प्रशासनिक भवन, छात्रावास भवन, आवासीय भवन एवं अन्य भवन। 24वीं वाहिनी पीएसी की भागीरथी कॉलोनी में टाइप-बी (प्रथम) के 8 नग (जी+1) आवासीय भवन। एन.सी.ए.पी. निधि के अंतर्गत ग्रीन हेरिटेज ट्राएंगल में वृक्षों का संरक्षण, आई.ई.सी. एवं हेरिटेज रोड पर अन्य विकास कार्य। रेलवे स्टेशन रोड पर 300 मीटर फसाड एवं इम्पीरियल तिराहे पर तिरंगे की स्थापना। ब्लॉक डिलारी स्थित चंद्रदेव महाराजा मंदिर का पर्यटन विकास सिटी ब्रांडिंग परियोजना के अंतर्गत सौंदर्गीकरण के 8 कार्य। ट्रैन्चिंग ग्राउंड स्थित प्रोसेसिंग साइट में निर्मित विंडो पैड का विस्तारीकरण। थाना मझौला, मूंढापांडे एवं मैनाठेर में हॉस्टल/बैरक एवं विवेचना कक्ष।Administrative building, hostel building, residential building and other buildings of the Sugarcane Farmers Institute Training Centre. 8 Nos. (G+1) residential buildings of Type-B (I) in Bhagirathi Colony of 24th Corps PAC. N.C.A.P. Under the fund, conservation of trees in Green Heritage Triangle, I.E.C. And other development works on Heritage Road. Installation of tricolor on 300 meter facade on Railway Station Road and Imperial Tiraha. 8 beautification works of Chandradev Maharaja Temple located in Block Dilari under Tourism Development City Branding Project. Expansion of window pad constructed at the processing site located at the trenching ground. Hostels/barracks and investigation rooms in police stations Majhaula, Mundhapande and Mainather.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *