The Bar Association and Library: प्रदीप सिंहा बबली 364 वोटों से विजयी घोषित, अभिषेक भटनागर महासचिव के लिए जीत की ओर

India Uttar Pradesh टेक-नेट तेरी-मेरी कहानी नारी सशक्तिकरण युवा-राजनीति शिक्षा-जॉब

लव इंडिया, मुरादाबाद। दी बार एसोसिएशन एंड लाइब्रेरी चुनाव 2024 कीमत पत्रों की गिनती तेजी से चल रही है और अब तक के रुझान बता रहे हैं की प्रदीप सिंह बबली अध्यक्ष बनने की और अक्षरा हैं जबकि महामंत्री की दौड़ में अभिषेक भटनागर आगे चल रहे हैं । The Bar Association and Library Election 2024 Counting of price papers is going on at a fast pace and till now the trends are showing that Pradeep Singh Babli is on the verge of becoming the President while Abhishek Bhatnagar is leading in the race for the General Secretary.

ताजा खबर आ रही है कि दि बार एसोसिएशन एन्ड लाइब्रेरी मुरादाबाद के वार्षिक चुनाव में अध्यक्ष पद के उम्मीदवार प्रदीप सिन्हा बबली को 364 वोटों से विजयी घोषित कर दिया गया है।

यूं तो दी बार एसोसिएशन एंड लाइब्रेरी के अध्यक्ष के चुनाव के लिए प्रदीप सिंह बबली आनंद मोहन गुप्ता के साथ-साथ परमार सिंह ने नामांकन दाखिल किया था और सभी ने अपनी जीत के दावे किए थे लेकिन बुधवार को वोटो की गिनती के बाद जब गणना शुरू हुई तो अध्यक्ष पद प्रत्याशी प्रदीप सिन्हा उर्फ बबली निर्णायक 300 से ज्यादा वोटो से आगे चल रहे थे। बबली अपने निकटतम प्रतिद्वंदी आनंद मोहन गुप्ता से निर्णायक 300 से ज्यादा वोटो से आगे हैं और 800 से अधिक वोटों की गिनती हो चुकी है। फिलहाल, प्रदीप सिन्हा उर्फ बबली को 806, आनंद मोहन गुप्ता 553 और परमार सिंह को 135 वोट मिले हैं।

Although Pradeep Singh Babli, Anand Mohan Gupta as well as Parmar Singh had filed nomination for the election of the President of The Bar Association and Library and all of them had claimed their victory, but after the counting of votes on Wednesday, when the counting started. When it happened, the presidential candidate Pradeep Sinha alias Babli Adhikari was leading by more than 300 votes. Babli is ahead of her nearest rival Anand Mohan Gupta by more than 300 votes and more than 800 votes have been counted. At present, Pradeep Sinha alias Babli has got 806 votes, Anand Mohan Gupta has got 553 votes and Parmar Singh has got 135 votes.

इसी तरह महासचिव पद पर अभिषेक भटनागर सबसे आगे चल रहे हैं। उन्होंने अब तक 666 वोट हासिल किए हैं जबकि प्रतिद्वंदी राकेश कुमार को 357 वोट मिले हैं। अब तक 1500 मतों की गिनती पूरी हो चुकी है।Similarly, Abhishek Bhatnagar is leading for the post of General Secretary. So far he has secured 666 votes while his rival Rakesh Kumar has got 357 votes. Till now counting of 1500 votes has been completed.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *