लोकसभा चुनाव से पहले पुरानी पेंशन बहाली के लिए कर्मचारी आरपार की लड़ाई मूड में

India Uttar Pradesh खाना-खजाना खेल-खिलाड़ी टेक-नेट तीज-त्यौहार तेरी-मेरी कहानी नारी सशक्तिकरण युवा-राजनीति लाइफस्टाइल शिक्षा-जॉब

लव इंडिया, मुरादाबाद। ऑल टीचर्स एंप्लाइज वेलफेयर एसोसिएशन (अटेवा ) मंडल मुरादाबाद की मण्डलीय समीक्षा बैठक जिला चिकित्सालय के नर्सेज मैस में सम्पन्न हुई।

The divisional review meeting of All Teachers Employees Welfare Association (ATEWA) Mandal Moradabad was held in the nurses mess of the district hospital.
इसमें मंडल के सभी जनपद के अटेवा के पदाधिकारियों ने भागीदारी की बैठक की समीक्षा करने अटेवा के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री आशाराम यादव जी ने पुरानी पेंशन बहाली को लेकर होने वाले आगामी आंदोलन के विषय में विस्तार से बताया “रन फॉर ओल्ड पेंशन ” कार्यक्रम की दिनांक जल्द ही घोषित की जायेगी। “रन फॉर ओल्ड पेंशन “आंदोलन को पूर हिंदुस्तान में चलाया जायेगा।


समीक्षा बैठक में बोलते हुए अटेवा जिला महामंत्री हेमंत चौधरी ने कहा की अटेवा से ज्यादा से ज्यादा समस्त विभागों के सदस्य को जोड़ा जायेगा, जिससे आगामी पुरानी पेंशन के होने वाले आंदोलन को प्रभावी बनाया जाये। कर्मचारियों में पुरानी पेंशन बहाली को लेकर काफ़ी रोष है। आगामी 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले कर्मचारी पुरानी पेंशन बहाली की लड़ाई के लिए आरपार का मूड बना चूका है।


समीक्षा बैठक में आये सभी पदाधिकारियों ने अपने अपने विचार रखे आज की बैठक में बिजनौर के अध्यक्ष उमेश राजपूत संभल जिला अध्यक्ष प्रहलाद यादव, जिला मंत्री नईमुद्दीन अहमद अमरोहा जिला अध्यक्ष अखिल राज संरक्षक मतीन अहमद मुरादाबाद जिला अध्यक्ष अमित कुमार संगठन मंत्री निश्चल भटनागर अटेवा मंडलीय मंत्री डॉ शिव शंकर यादव एवं मण्डलीय कोषाध्यक्ष मोहम्मद उमर, आगरा मण्डलीय अध्य्क्ष चमन रस्तोगी आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *