बिहार का दंपति पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कर रहा था चरस की सप्लाई, गिरफ्तार

India Uttar Pradesh Uttarakhand अपराध-अपराधी

लव इंडिया, मुरादाबाद। बिहार का दपत्ति नेपाल से चरस लाकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अलावा दिल्ली, पंजाब व हरियाणा के कई जिलों में सप्लाई कर रहा था। STF ने दोनों को रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार किया है। एसटीएफ ने दंपती के पास से छह किलो चरस बरामद की है जिसकी कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में तीस लाख रुपये आंकी गई है।

The couple from Bihar was supplying charas from Nepal and supplying it to several districts of Delhi, Punjab and Haryana besides western Uttar Pradesh. STF has arrested both from near the railway station. The STF has recovered six kilos of charas from the couple, whose value in the international market has been estimated at Rs 30 lakh.

ट्रेन से आए थे बंटी-बबली

शुक्रवार को एसटीएफ के सीओ अवनीश चंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि चरस तस्कर साजिद अंसारी उर्फ गुड्डू खान उर्फ गुड्डू भाई पुत्र सुमन अंसारी व उसकी पत्नी हुसन आरा खातून पत्नी साजिद अंसारी निवासीगण पुरैना गोसाई, चनपटिया पश्चिमी चंपारण बिहार के रहने वालों को गिरफ्तार किया है।

STF CO Avneesh Chandra Srivastava said on Friday that charas smuggler Sajid Ansari alias Guddu Khan alias Guddu Bhai’s son Suman Ansari and his wife Hussan Ara Khatoon wife Sajid Ansari residents of Puraina Gosai, Chanpatia West Champaran, Bihar have been arrested.

दोनों यूपी के अलावा दिल्ली, हरियाणा व पंजाब में चरस की महंगे दामों पर सप्लाई करते हैं। सटीक सूचना मिलने पर दोनों को रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार किया गया। सीओ एसटीएफ ने बताया कि ट्रेन के जरिए दोनों मुरादाबाद पहुंचे थे। दोनों के पास से दो मोबाइल फोन बरामद भी बरामद हुए।

Apart from UP, both supply charas at expensive prices in Delhi, Haryana and Punjab. On getting accurate information, both were arrested from near the railway station. CO STF told that both had reached Moradabad by train. Two mobile phones were also recovered from both of them.

पूछताछ में दोनों ने नेपाल से लाकर यूपी के अलावा दिल्ली, पंजाब व हरियाणा में महंगे दामों पर चरस की सप्लाई किए जाने की बात कबूल की। कोर्ट में पेश करने के बाद दोनों को जेल भेज दिया। एसटीएफ की टीम द्वारा मादक पदार्थ की बड़ी खेप के साथ गिरफ्तार किए गए बंटी बबली से पूछताछ में एसटीएफ को नगर के कुछ मादक पदार्थ तस्करों के नाम भी पता चले हैं।

During interrogation, both of them accepted that they brought charas from Nepal and supplied it to UP, Delhi, Punjab and Haryana at an expensive price. After being produced in the court, both were sent to jail. In the interrogation of Bunty Babli, who was arrested by the STF team with a large consignment of drugs, the STF has also come to know the names of some drug peddlers of the city.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *