साहित्य के माध्यम से नई पीढ़ी को स्वतंत्रता सेनानियों एवम् क्रान्तिकारियों की जानकारी दें

India Uttar Pradesh Uttarakhand टेक-नेट तेरी-मेरी कहानी शिक्षा-जॉब

लव इंडिया, बरेली। अखिल भारतीय साहित्य परिषद ब्रज प्रान्त के पदाधिकारियो के प्रशिक्षण वर्ग में वक्ताओं ने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवम् क्रान्तिकारियों के अमिट बलिदान की जानकारी साहित्य के माध्यम से हमारी नई पीढ़ी को देने का कार्य करना आज के समय की जरूरत है।

आज दूसरे दिन के प्रथम सत्र मे राष्ट्रीय महामंत्री ऋषि कुमार मिश्रा ने कहा कि साहित्य का व्यापक स्वरूप हमारे वेदो मे ही निहित है । वैदिक साहित्य मे प्रकृति संरक्षण की अवधारणा समाहित है। हमें वर्तमान समय मे इस अवधारणा को साहित्य के माध्यम से जन जन तक पहुंचने का प्रयास करना है जिससे पृथ्वी पर प्रकृति एवं मानव अस्तित्व सुरक्षित रह सके ।दूसरे सत्र मे राष्ट्रीय मंत्री प्रोफेसर नीलिमा त्रिपाठी ने प्रशिक्षण मे प्रतिभाग करने बाले पदाधिकारयो का स्वमूल्यांकन करवाया । उन्होंने परिषद के उद्देश्य पर विस्तार से प्रकाश डाला।

समापन सत्र मे राष्ट्रीय संयुक्त महामंत्री डॉ पवन कुमार बादल ने कहा कि साहित्यकारों को ब्रज प्रांत के उन स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवम् क्रान्तिकारियों के अमिट बलिदान की जानकारी साहित्य के माध्यम से हमारी नई पीढ़ी को देने का कार्य करना चाहिए । उन्होंने कहा कि साहित्य परिषद इस प्रकार के संग्रहो के प्रकाशन का कार्य करेगा ।ब्रज प्रांत के साहित्यकारों को भी अखिल भारतीय साहित्य परिषद प्रोत्साहित करेगा। उन्होंने ब्रज प्रान्त की बोलियो लोकगीतों एवम् लोक परम्पराओ के संरक्षण का भी अवाहान किया।

ब्रज प्रान्त के अध्यक्ष साहित्य भूषण सुरेश बाबू मिश्रा ने कहा किसी भी साहित्यकार की वही रचना पाठको मे लोकप्रिय होती है जो आम आदमी के मर्म को छूती है और वही रचना कालजयी बनती है जिसमे देश एवम् समाज के लिए कोई सकारात्मक सन्देश निहित होता है । इसलिए साहित्यकारों को लोक कल्याणकारी साहित्य का सृजन करना चाहिए ।दूसरे दिन कार्यक्रम का शुभारम्भ उमेश चंद्र गुप्ता द्वारा प्रस्तुत सरस्वती वंदना से हुआ।

दो दिवसीय प्रशिक्षण समापन सत्र के अंत में मुख्य अतिथि डॉ एन के गुप्ता राष्ट्रीय महामंत्री ऋषि कुमार मिश्रा, राष्ट्रीय संयुक्त महामंत्री डॉ पवन पुत्र बादल, राष्ट्रीय मंत्री प्रोफेसर नीलिमा त्रिपाठी, प्रदेश महामंत्री डॉ महेश पांडेय तथा अवध प्रान्त के साहित्यकार दिनेश मिश्रा को ब्रज प्रान्त की महामंत्री डा शशिबाला राठी कवि आनंद गौतम, डा एस पी मौर्या एवं राजीव श्रीवास्तव द्वारा स्मृति चिन्ह प्रदान कर एवं शाल उड़ाकर सम्मानित किया गया । उपजा प्रेस क्लब, बरेली अध्यक्ष डॉ पवन सक्सेना, निर्भय सक्सेना,संजीव कुमार शर्मा गंभीर, आशीष त्रिपाठी, राजीव शर्मा, रविन्द्र मिश्रा को भी प्रमाण पत्र देकर को भी सम्मानित किया गयाकार्यक्रम का संचालन जनपदीय संयुक्त मंत्री डॉ गोविन्द दीक्षित द्वारा किया गया।

कार्यक्रम में प्रांतीय डा दीपांकर गुप्ता, राजीव श्रीवास्तव, डा सी पी शर्मा , अंजना अंजुम, उमेश चंद्र गुप्ता, पप्पू वर्मा, राम पाल सिंह, कमल सक्सेना , विकास सारस्वत, सुमित मिश्रा, अविनाश मिश्रा, राजबाला धैर्य, दिनेश मिश्रा, मनीराम, अरविन्द चौबे, राकेश सक्सेना वासुदेव मिश्रा, विमला गुप्ता, डॉ स्वाति गुप्ता, रोहित राजपूत, सहित ब्रज प्रांत के समस्त पदाधिकारी शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *