Shri Banke Bihari Seva Samiti: श्रीकृष्ण- राधा के महारास का गुणगान किया

लव इंडिया, मुरादाबाद। श्री बांके बिहारी सेवा समिति महानगर मुरादाबाद के तत्वावधान मौहल्ला गुजराती स्थिति सीताराम मन्दिर में श्रीमद्भागवत कथा सप्ताह के छठे दिन आचार्य पंडित विनीत शर्मा ने श्री कृष्ण राधा रानी के महारास की लीला का मधुर गुणगान किया। उन्होंने बताया कि जो महारास लीला का श्रवण करते हैं वह जीवन में परम आनंद पाते हैं।

उन्होंने आगे कहा कि मथुरा से राजा कंस के आदेश पर अक्रुरजी का गोकुल पहुंच कर श्री कृष्ण, बलराम को मथुरा चलने को कहना नन्द, यशोदा का रोकना गोपी और ग्वालों रो रोकर बूरा हाल होना, श्री कृष्ण का गोकुल वासियों को आश्वासन देना कि मैं लौट कर अवश्य आऊंगा।


आचार्य पंडित विनीत शर्मा ने कहा कि श्री कृष्ण बलराम मथुरा पहुंचे कंस द्वारा दोनों मारने के अनेक उपाय करना। सभी बाधाओं को पार करते हुए मामा कंस के दरबार में पहुंचते हैं अन्त में कंस के वाल पकड़ कर कंस का वध कर देते हैं। चारों ओर श्री कृष्ण बलराम की जय जयकार होने लगती है। इस प्रकार ब्रजवासियों को कंस के अत्याचार से मुक्ति मिलती है।


आचार्य पंडित विनीत शर्मा ने कहा कि एक दिन श्री कृष्ण को रुक्मिणी का पत्र मिला कि मैं आप से प्रेम करती हुं आप ही मेरे पति हैं मेरा भाई अन्य राजकुमार ने विवाह करना चाहते हैं आप अबन्तिका देवी के मन्दिर से मेरा हरण कर लें। कथा में यजमान मोहित गुप्ता, दिव्या गुप्ता, कमलकांत शर्मा कृतिका शर्मा, संगीता रस्तोगी श्याम कृष्ण रस्तौगी, रीना रस्तौगी नवनीत शर्मा सोनाली शर्मा सुरेश गुप्ता अशोक अग्रवाल आदि ने सहयोग किया।

error: Content is protected !!