Arena Animation में होली उत्सव विद्यार्थियों ने में किया धमाल


लव इंडिया, मुरादाबाद। अरेना एनीमेशन मुरादाबाद में आज सभी विद्यार्थियों के बीच में होली उत्सव का आयोजन बड़े धूमधाम से किया गया।
इस दौरान, शिक्षकों ने सभी बच्चों को होली का महत्व बताया गया और सभी के गुलाल लगाकर होली की बहुत-बहुत शुभकामनाएं दी गई।

बच्चों ने होली उत्सव में रंगारंग कार्यक्रम और अलग-अलग तरीके के मखौटे लगाकर अपनी प्रस्तुति प्रस्तुत की होली उत्सव में सभी टीचर ने उत्साह के साथ विद्यार्थियों के साथ होली का आनंद लिया।
- Crystal Glass Design Dynamic Ring Flash 120 Hz FHD+ Display with AdaptiveSync Refresh Rate 108 MP Pro-grade Camera with …
₹13,398
इस दौरान, डायरेक्टर संजय धवन, भावना धवन, परिधि सक्सेना,दिलीप सिंह, पिंकी मेहरोत्रा, शिवानी श्रीवास्तव कार्यक्रम में सहयोग प्रदान किया।