परिजन Hunger strike पर तो दर्ज हुई छात्रा की Eye की रोशनी लेने वाली Headmistress पर Report

लव इंडिया, मुरादाबाद। मझोला क्षेत्र के सिरकोई भूड भोगपुर मिठौली स्थित प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाध्यापिका ने हिमांशी उर्फ परी को पीट दिया था। इससे छात्रा के आंख में चोट लग गई थी। लगातार उपचार कराने के बाद भी छात्रा की आंख की रोशनी चली गई। बुधवार पीडिता का परिवार कलेक्ट्रेट में भूख हड़ताल पर बैठा तो पुलिस ने छात्रा की मां की तहरीर पर आरोपित प्रधानाध्यापिका के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।


थाना मझोला क्षेत्र के काशीराम कालोनी निवासी ज्योति कश्यप की बेटी सिरकोई भूड भोगपुर मिठौली स्थित प्राथमिक विद्यालय में कक्षा तीन में पढ़ती है। आरोप है कि चार फरवरी को छात्रा विद्यालय में गई थी। इसी दौरान प्रधानाध्यापिका गीता ने छात्रा को पीट दिया था। छात्रा की आंख में चोट लग गई थी। छात्रा की मां ने पहले उसका उपचार मुरादाबाद के निजी अस्पतालों में कराया। सुधार नहीं होने पर पीड़ित डीएम अनुज सिंह के पास शिकायत करने पहुंची। जिलाधिकारी के निर्देश पर सीएमओ ने छात्रा का उपचार एम्स दिल्ली में कराया। इस बीच पुलिस को तहरीर दी गई थी, लेकिन पुलिस ने कार्रवाई नहीं की।

बुधवार को पीड़ित कई लोगों के साथ एसएसपी कार्यालय पहुंच गई और भूख हड़ताल पर बैठ गए। पुलिस ने एसएसपी के आदेश पर प्रधानाध्यापिका गीता के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली। थाना मझोला प्रभारी निरीक्षक मोहित चौधरी ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पूरे मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

Hello world.

This is a sample box, with some sample content in it. this is an advertisement

error: Content is protected !!