yogi government की 8 साल की उपलब्धियां साझा की BJP प्रदेशाध्यक्ष चौ. भूपेंद्र सिंह ने

लव इंडिया मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार की सेवा, सुरक्षा और सुशासन की नीति के 8 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आज पंचायत भवन सभागार में मुख्य अतिथि मुख्य वक्ता उत्तर प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह ने सरकार की जन-कल्याणकारी योजनाओं पर आधारित प्रदर्शनी का उद्घाटन महानगर के जनप्रतिनिधिगणों के साथ फीता काट कर किया ।
साथ ही सरकार के सेवा,सुरक्षा एवं सुशासन की नीतियों के 8 वर्ष पूर्ण होने पर पंचायत भवन सभागार में संगोष्ठी एवं संवाद कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एवं मुख्य वक्ता चौधरी भूपेंद्र सिंह ने कहा कि गरीब कल्याण को समर्पित उत्तर प्रदेश की योगी सरकार को आठ वर्ष पूर्व उत्तर प्रदेश की कमान मिली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आशीर्वाद लेकर योगी सरकार ने काम करना शुरू किया इस संकल्प यात्रा में हमें नए उत्तर प्रदेश में जाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ हमने कार्य किया पहले पार्टियां भाषा के नाम पर धर्म के नाम पर जाति के नाम पर सत्ता चलाते थी।


2014 में केंद्र की मोदी सरकार बनी मोदी सरकार ने जनता के बीच जाकर कार्य किया पहले समाज में अनिश्चिता का
वातावरण था बहुत समय के बाद में हमें सरकार में कार्य करने का अवसर मिला राम जन्मभूमि हम सबका सपना था हमने इस संकल्प यात्रा को साथ लेकर इस नए युग में प्रवेश करने का काम किया हमारी केंद्र की मोदी सरकार प्रदेश की योगी सरकार दोनों सरकारों ने हमारे संकल्प को पूरा करने का कार्य किया हमारे लिए गर्व की बातें हमारी सरकार ने सिविलकोड राम जमीन भूमि मुद्दे पर लोग हम पर हंसते थे हमारी पार्टी की विचारधारा देशी है और सभी विरोधी पार्टियों की विचारधारा विदेशी नीति पर चलती है आप सभी के आशीर्वाद से उत्तर प्रदेश बदल रहा है विकास हो रहा है पहली सरकारों में भ्रष्टाचार,भय एवं लूटमार का माहौल था
अराजकता का माहौल था लेकिन हमारी सरकार ने इतने बड़े प्रदेश को स्वच्छ एवं भय मुक्त प्रदेश बनाने का कार्य किया
पिछले 8 वर्षों में नए युग में प्रवेश करने का कार्य किया हमने व्यापक कार्यक्रमों की रचना की अनेक देश ऐसे हैं जिनकी आबादी उत्तर प्रदेश से कम है हमने प्रयास किया और हम सफल हुए जो आज सबके सामने है 24 मार्च से 15 अप्रैल तक घर-घर संपर्क कर केंद्र की मोदी की सरकार एवं प्रदेश की योगी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं एवं सरकार के किए गए कार्यों का लेखा-जोखा जनता के सामने रखना है आज अपराध और अपराधी पर जीरो टॉलरेट की नीतियों को अपनाकर सरकार ने कठोर कानून बनाए हैं प्रदेश में सभी क्षेत्रों में साइबर थानों की व्यवस्था की गई है सरकार 15 करोड लोगों को निशुल्क राशन दे रही है नौकरियों में पारदर्शिता अपनाई जा रही है सपा सरकार में सरकारी भर्तियों में भ्रष्टाचार होता था शिक्षा के क्षेत्र में परीक्षा का कार्य हमारी सरकार ने कराया सरकारी क्षेत्र में 44 और
निजी क्षेत्र में 36 मेडिकल कॉलेज संचालित हैं निजी क्षेत्र में एमबीए की सीटों में बढ़ोतरी की गई है विकास के लिए के विकास परिषदों का गठन किया गया है रामजन्म भूमि पर राम मंदिर काशी में कॉरिडोर राष्ट्र की धरोदर हैं इन्हें आगे बढ़ने का कार्य हमारी सरकार ने किया पहले प्रदेश में आए दिन दंगे होते थे अब उत्तर प्रदेश भय मुक्त प्रदेश है हेलीकाप्टर सेवाएं सुलभ हुई है सर्वाधिक एक्सप्रेसवे वाला प्रदेश आज उत्तर प्रदेश है आज 6 एक्सप्रेसवे हैं और 11 एक्सप्रेसवे पर कार्य चल रहा है सर्वाधिक मेट्रो कार्य में भी उत्तर प्रदेश आगे है सरकार नए औद्योगिक क्षेत्र में विकास के लिए कार्य कर रही है सरकार ने योजनाओं का लाभ में बढ़ोतरी की है जिससे जनता को लाभ मिल रहा है आज उत्तर प्रदेश अर्थव्यवस्था के मामले में महाराष्ट्र के बाद दूसरे नंबर पर है किसानों की कर्ज माफी की, सातवां वेतन आयोग लागू किया हम सभी के प्रयासों से उत्तर प्रदेश पहली अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर है आज उत्तर प्रदेश विकसित राज्य के रूप में हमारे सामने है पहली सरकारों में सत्ता के लोगों को लाभ मिलता था आज गरीब को लाभ मिलता है केंद्र की मोदी सरकार प्रदेश की योगी सरकार सबका साथ सबका विकास के संकल्प के साथ आगे बढ़ रही है ।

  नगर विधायक रितेश गुप्ता ने कहा कि प्रदेश की योगी सरकार के 8 वर्ष पूर्ण होने पर कार्यक्रम चल रहे हैं पहले की सरकारों में गुंडे माफियाओं का राज था प्रदेश में डर का माहौल था 2017 के बाद योगी जी की सरकार बनी योगी सरकार ने प्रदेश से गुंडाराज  समाप्त किया गुंडे माफिया डर के मारे जेल में गए या प्रदेश छोड़ गए योगी सरकार ने प्रदेश में कानून व्यवस्था लागू करने का कार्य किया आज प्रदेश में चैन और शांति का वातावरण है लोको सेट पुल का कार्य जो कि रुका हुआ था हमारी सरकार ने पूरा किया कांठ रोड को दिल्ली रोड से जोड़ने का कार्य हमारी सरकार ने किया प्रदेश सरकार ने मुरादाबाद को बहुत सौगात दी है । यूनिवर्सिटी का कार्य चल रहा है पहले बिजली आना अखबार की खबर बनती थी अब बिजली जाना अखबार की खबर बनती 

है ।

  कुंदरकी विधायक रामवीर सिंह ने कहा कि प्रदेश की योगी जी की सरकार के 8 वर्ष पूर्ण होने पर हमें आज प्रदेश अध्यक्ष जी के ओजस्वी विचारों को सुनना है प्रदेश की योगी सरकार ने गांव से लेकर अड़ंगे पिछड़ा सर्व समाज के लिए कार्य किया कोई भी तबका अछूता नहीं रहा जिसे प्रदेश की योगी सरकार ने लाभान्वित नहीं किया हो केंद्र की मोदी  सरकार प्रदेश की योगी  सरकार सबका साथ सबका विकास के नारे को साथ लेकर कार्य कर रही है ।

 एमएलसी गोपाल अंजान ने कहा कि हमारी सरकार के 8 वर्ष पूर्ण हो गए हैं गांव गली किसान सबकी खुशी के लिए हमारी सरकार कार्य कर रही है कोई भी वर्ग  अछुता नहीं है हमारी सरकार अंतिम व्यक्ति के विकास के लिए संकल्पित है ।

 एमएलसी जयपाल सिंह व्यस्त ने कहा कि 2017 से पहले जनता का भरोसा सरकार से उठा हुआ था मोदी योगी सरकार ने जनता का भरोसा जीता अब नजरिया बदल गया है उत्तर प्रदेश उत्तम प्रदेश बन गया है अब भारत की जड़ें मोदी सरकार और उत्तर प्रदेश की जड़ें योगी सरकार के हाथ में हैं इन्हें हिलाने वाला कोई नहीं है जनसंघ की स्थापना से भाजपा की स्थापना तक हमने एजेंडा पूरा होता देखा है महाकुंभ में संगम में भक्तों ने स्नान किया 66 करोड़ की संख्या ने महाकुंभ में के संगम में स्नान किया मोदी योगी जी के आने के बाद लोगों की सोच बदली है देश-प्रदेश विकास की ओर अग्रसर हैं ।

   महापौर विनोद अग्रवाल ने कहा कि प्रदेश की योगी  सरकार के 8 वर्ष पूर्ण होने पर हम यहां एकत्रित हुए हैं बहुत गर्व का विषय है ट्रिपल इंजन की सरकार कार्य कर रही है भारत बदल रहा है उत्तर प्रदेश बदल रहा है मुरादाबाद बदल रहा है केंद्र एवं प्रदेश की सरकार बिना भेदभाव के सबके विकास के लिए कार्य कर रही है स्मार्ट सिटी के रूप में मुरादाबाद ने प्रदेश में एक नई पहचान बनाई है हमें देश प्रदेश को और आगे बढ़ाना है ।

जिला पंचायत अध्यक्ष डॉक्टर शेफाली सिंह ने कहा कि प्रदेश की योगी सरकार के उत्कृष्ट 8 वर्ष पूर्ण होने पर हम यहां एकत्रित हुए हैं 8 वर्ष पहले यही लोग थे यहीं प्रशासन था लेकिन योगी सरकार बनने के बाद प्रदेश में अंतर दिखाई दिया 2017 से पहले प्रदेश बीमारू प्रदेश दिखाई देता था उल्टा प्रदेश दिखाई देता था योगी सरकार बनने के बाद उत्तर प्रदेश उत्तम प्रदेश बन गया

सरकार की सोच का अंतर होता है वह अपना विकास चाहते हैं या अंतिम में पंक्ति में खड़े हुए व्यक्ति का विकास चाहते हैं ।

सरकार के सेवा सुरक्षा एवं सुशासन की नीतियों के 8 वर्ष पूर्ण होने पर पंचायत भवन सभागार में गोष्ठी एवं संवाद सम्मेलन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एवं मुख्य वक्ता प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह,
क्षेत्रीय महामंत्री हरिओम शर्मा,महापौर विनोद अग्रवाल,नगर विधायक रितेश गुप्ता,कुंदरकी विधायक रामवीर सिंह,एमएलसी जयपाल सिंह व्यस्त,एमएलसी गोपाल अंजान, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ.शैफाली सिंह,जिला अध्यक्ष आकाश पाल, महानगर अध्यक्ष गिरीश भंडूला,पूर्व सांसद वीर सिंह,पूर्व विधानसभा प्रत्याशी के के मिश्रा, पूर्व बाल संरक्षक आयोग अध्यक्ष विशेष गुप्ता,पूर्व एससी एसटी आयोग अध्यक्ष साध्वी गीता प्रधान,पूर्व जिला अध्यक्ष राजपाल सिंह चौहान,पूर्व महानगर अध्यक्ष संजय शर्मा, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी सुरेश सैनी,रालोदा जिला अध्यक्ष मनोज चौधरी, जिला महामंत्री राजन बिश्नोई महानगर महामंत्री नत्थूराम कश्यप,श्याम बिहारी शर्मा,दिनेश
शीर्षवाल,राजेश रस्तोगी,क्षेत्रीय सह मीडिया प्रभारी निमित जायसवाल महानगर मीडिया प्रभारी राजीव गुप्ता, जिला मीडिया प्रभारी संजय ढाका, राहुल सेठी,पूर्व महानगर अध्यक्ष धर्मेंद्र नाथ मिश्रा,महानगर उपाध्यक्ष हेमराज सैनी,राहुल शर्मा,विशाल त्यागी, दिनेश सिंह सिसोदिया, नवदीप टंडन, महानगर मंत्री शम्मी भटनागर, अजय वर्मा ,सर्वेश पटेल, सुनीता शर्मा, शशि किरण,गेत्रपाल सिंह, हरीश जाटव,मदालसा शर्मा,गौरव श्रीवास्तव, सुरेंद्र बिश्नोई,अमित सिंह, मंगल सिंह राजपूत, महिला मोर्चा महानगर अध्यक्ष विजय लक्ष्मी पंडित,प्रीति कश्यप, पूनम सैनी,शीतल कुमारी,पूनम सैनी,द्रोपा देवी,धर्मेश सैनी, युवा मोर्चा महानगर अध्यक्ष अभिषेक चौबे, अभिषेक राठौर,मंडल अध्यक्ष विपिन प्रजापति,कपिल गुप्ता, मिथुन शर्मा,सोमपाल सिंह, राजीव शर्मा,विशाल रस्तोगी, मुकेश भारद्वाज, दीक्षांत चौधरी,नीरज कुमार,,संजीव चौधरी, प्रमोद शर्मा, अशोक गावा,योगेश गुप्ता, मुन्ना लाल कश्यप,कृपाल सिंह, सोनू छाबड़ा,चंद्रभान सिंह,रोहित चौधरी,आदि सैकड़ो की संख्या में महानगर,मंडल,मोर्चा एवं प्रकोष्ठ के पदाधिकारीगण एवं पार्षद गण व सैकड़ो की संख्या में पुरुष एवं महिलाएं शामिल रहे ।

error: Content is protected !!