Constitution Pride Campaign: 15 से 25 जनवरी भाजपा बताएगी संविधान का महत्व
लव इंडिया, मुरादाबाद। संविधान गौरव अभियान को लेकर कार्यशाला का आयोजन भाजपा कार्यालय पर हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिला प्रभारी राजेश यादव रहे कार्यशाला की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष आकाश कुमार पाल ने आगामी अभियान पर चर्चा करते हुए बताया कि संविधान गौरव अभियान सबसे महत्वपूर्ण अभियान है जिसके लिए सभी पदाधिकारी को तैयार रहना है।
जिला प्रभारी राजेश यादव ने संविधान गौरव अभियान को लेकर बताया कि यह अभियान 11 जनवरी से लेकर 25 जनवरी तक प्रदेश स्तर पर चलेगा जिसमें जिला मुरादाबाद की अग्रिम एवं महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी। उन्होंने अवगत कराया कि भारत के संविधान को निर्मित हुए 75 वर्ष हो रहे हैं। इस अवसर पर संविधान के महत्वपूर्ण गौरव अभियान को एक उत्सव के रूप में भारतीय जनता पार्टी द्वारा मनाया जाएगा। अभियान का उद्देश्य भारत के संविधान में निहित मूल्य का जन-जन तक लेकर जाना है। संविधान महोत्सव के इस अभियान के द्वारा बाबा साहब डॉ.भीमराव अंबेडकर को याद करके उनको श्रद्धा सुमन अर्पित करना है।
राजेश यादव ने कहा इसमें टोली गठन एवं अभियान की तैयारी के लिए एक संयोजक एवं तीन सहसंयोजक रहेंगे। जिला स्तर पर अनुसूचित जाति एवं जनजाति समूह के प्रबुद्ध जन एवं विशेष जन की सूची तैयार की जाएगी 12 से 15 जनवरी तक मुरादाबाद में गोष्ठियों का आयोजन संविधान गौरव अभियान के अंतर्गत किया जाएगा। इन गोष्ठियों में केंद्र सरकार के मंत्रीगण एवं भाजपा नेताओं का संबोधन होगा। 11 से 25 जनवरी में जिला कार्यालय पर अनुसूचित जाति मोर्चा द्वारा हमारा संविधान हमारा स्वाभिमान पर गोष्ठियों का आयोजन किया जाएगा।
15 से 25 जनवरी स्कूल कॉलेज विश्वविद्यालय एवं सभी शिक्षण संस्थानों में हमारा संविधान हमारा स्वाभिमान विषय पर क्विज, निबंध एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन करवाना है। 18 से 25 जनवरी युवा मोर्चा द्वारा अनुसूचित जाति छात्रावासों एवं कॉलेज संपर्क के माध्यम से युवाओं में भारत रत्न डॉक्टर बाबा साहब अंबेडकर के योगदान और भाजपा की संविधान के प्रति प्रतिबद्धता को प्रचारित किया जाएगा 20 से 25 जनवरी में अनुसूचित जाति वाले क्षेत्र में रैली एवं सभा का आयोजन किया जाएगा। 25 जनवरी को सभी बूथ एवं मंडल पर पार्टी के कार्यकर्ता आमजन के साथ एकत्रित होकर के भारतीय संविधान के प्रस्ताव एवं नीति निर्देशक तत्व को पढ़ेंगे। वह संक्षिप्त में इस पर चर्चा करेंगे अनुसूचित जाति समाज के प्रभावशाली लोगों से संपर्क करते हुए हमारा संविधान हमारा स्वाभिमान तथा डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर के व्यक्तित्व पर एवं मोदी सरकार द्वारा इस संबंध में किए गए ऐतिहासिक कार्यों के कंटेट पोस्ट करेंगे।
कार्यशाला में पूर्व जिला अध्यक्ष राजपाल सिंह चौहान, सुरेश सैनी, गौ रक्षा सेवा समिति के सदस्य दीपक गोयल,कुशल संचालन जिला महामंत्री कमल प्रजापति ने किया /जिला महामंत्री राजन विश्नोई, हर ज्ञान सिंह, जिला मीडिया प्रभारी संजय ढाका, आचार्य नरेंद्र, चौधरी ऋषिपाल सिंह, जिला मंत्री अभय चौधरी , चकित चौधरी,नवीन चौधरी, मोर्चा के अध्यक्ष अरुण पंडित, सत्येंद्र चौधरी, देवराज सिंह जाटव, आदित्य संख्यिधर, क्षेत्रीय संयोजक भजन लाल पाल, धर्मपाल बिश्नोई, लकी चौधरी, पुष्पेंद्र चौधरी, डॉ राम किशोर सिंह,रमन भूषण, दीपक चौधरी, अरविंद पुंडीर,आदिमंडल अध्यक्ष, सिंपल चौहान, पूजा राघव, सुनीता रानी, काशीष चौहान एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।