60th Foundation day को केक काटकर धूमधाम से मनाया AIGC ने

मुरादाबाद। आल इंडिया गार्ड कॉंसिल (AIGC ) ने अपना 60th स्थापना दिवस बड़े धूमधाम से केक काटकर विश्नोई धर्मशाला मे मनाया। स्थापना दिवस के मौके पर एआईजीसी का ध्वजारोहण भी किया गया।


एजीआईसी की स्थापना सन 1966 मे लुधियाना के ट्रैन मैनेजर अतर सिंह आहूजा जी ने की थी और इसका सविधान एमएम डिसुजा ने बनाया था, जो कि दोनो आज भी जीवित है। इस मौके पर विनय शर्मा जी ने इस कार्यक्रम की अध्यक्षता की और पूर्व महासचिव आरएन दीक्षित ने एआईजी के बारे मे अवगत कराया।

स्थापना दिवस के मौके पर जोनल सेक्रेटरी मुकुल सक्सेना, सहायक ज़ोनल सेक्रेटरी वीरेंद्र यादव, मंडल सचिव जीसी शुक्ला, मंडल कोषाध्यक्ष नितिन भारद्वाज,मंडल मीडिया प्रभारी इकरार खान, सयुन्क्त सचिव कैलाश कुमार, गिरीश कुमार निम, नूर मोहम्मद, जगन्नाथ , प्रदीप शर्मा, मनीष फ्रांसिस,अवधेश कुमार, प्रमोद कुमार, नवीन मीना और अन्य 100 से अधिक ट्रैन मैनेजर व अन्य गार्ड्स मौजूद हुए।

error: Content is protected !!