Tmu students में जोश भर गए Bollywood Writer Tanuj Bhatia

तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी की ओर से ए मिडिल क्लास ड्रीम पर लीडरशिप टॉक सीरीज़- 14 में सार्थक संवाद, सपनों में रंग भरने में कठिन परिश्रम के संग-संग भाग्य की भी अहम भूमिका

लव इंडिया, मुरादाबाद। बॉलीवुड के राइटर, निर्माता, निर्देशक तनुज भाटिया ने अपने जीवन के अनुभव साझा करते हुए बताया, जीवन में सफलता के लिए डिटरमिनेशन, कॉन्फिडेंस और गोल्स अनिवार्य है। उन्होंने बॉलीवुड के संघर्ष से लेकर सफलता के सोपान तक अपने अनुभव छात्र-छात्राओं से साझा किए। ऑडी में ए मिडिल क्लास ड्रीम पर आयोजित लीडरशिप टॉक सीरीज़- 14 में श्री तनुज भाटिया ने बतौर गेस्ट स्पीकर करीब डेढ़ घंटे सार्थक संवाद किया। टॉक सीरीज़ के दौरान सवाल-जवाब का दौर भी चला।

टीएमयू के स्टुडेंट्स को रेस्पॉन्ड करते हुए देख श्री भाटिया बोले, सपनों में रंग भरने में कठिन परिश्रम के संग-संग भाग्य की भी अहम भूमिका है। इससे पूर्व तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद की ओर से आयोजित लीडरशिप टॉक सीरीज़- 14 का श्री तनुज भाटिया ने बतौर अतिथि वक्ता मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित करके ऑडी में शुभारम्भ किया। कार्यक्रम में डीन स्टुडेंट वेलफेयर प्रो. एमपी सिंह की गरिमायी उपस्थिति रही।

टॉक सीरीज में मुख्य वक्ता को बुके और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। टिमिट के डीन प्रो. विपिन जैन ने वोट ऑफ थैंक्स दिया। कार्यक्रम में अभिनेत्री एवम् फिल्मनिर्मात्री तनुका लघाते की भी उल्लेखनीय उपस्थिति रही। इस मौके पर डीन एकेडमिक्स प्रो. मंजुला जैन, टिमिट के डीन प्रो. विपिन जैन, डॉ. विनीता जैन, प्रो. अमित कंसल आदि की उल्लेखनीय मौजूदगी रही।

टीएमयू के स्टुडेंट्स में जोश भरते हुए बॉलीवुड राइटर श्री तनुज भाटिया ए मिडिल क्लास ड्रीम पर बोले, मैं भी मिडिल क्लास फेमली से संबंध रखता हूं। फिल्ममेंकिंग के लक्ष्य को लेकर मैं मुंबई पहुंचा। मेरे परिजन मेरी राह में रोड़ा नहीं बने। शॉर्ट मूवी हैप्पी एनिवर्सरी और 75 ईयर्स ऑफ एनडीए सरीखी फिल्मों की सफलताओं ने इनके हौंसले और बुलंद किए हैं। दूसरी ओर कमेटी हॉल में रिसाइलेंस, परसिस्टेंश एंड द पावर टु ड्रीम बोल्डली पर पैनल डिसक्शन भी हुआ।

पैनल डिसक्शन में श्री भाटिया ने स्टुडेंट्स से रूबरू होते हुए कहा, किसी भी प्रोजेक्ट को शुरु करने से पूर्व खुद का मूल्यांकन, निरंतरता, संकल्प, ईमानदारी और साहस जरूरी है। श्री तनुज ने पैनल डिसक्शन के दौरान स्टार्ट अप्स में बेस्ट इन्नोवेटिव आइडियाज़ वाले यूनिवर्सिटी स्टुडेंट्स ग्रुप्स को पुरस्कृत किया।

इस दौरान नर्सिंग की डीन प्रो. एसपी सुभाषिनी, तीर्थंकर पार्श्वनाथ कॉलेज ऑफ नर्सिंग की प्रिसिपल प्रो. श्योली सेन के संग-संग श्री प्रशांत सिंह, प्रो. विजीमोल, प्रो. सिद्धेश्वर अंगडी, डॉ. वरुण कुमार सिंह के अलावा डेंटल, नर्सिंग, फिजिकल एजुकेशन, टिमिट कॉलेज की फैकल्टीज़ और स्टुडेंट्स मौजूद रहे। संचालन असिस्टेंट डायरेक्टर एकेडमिक्स डॉ. नेहा आनन्द ने किया।

Hello world.

This is a sample box, with some sample content in it. this is an advertisement

error: Content is protected !!