Cricket: आर्यन की बल्लेबाज़ी के सामने से SRMS क्रिकेट अकादमी चित, ट्रॉफी पर कब्ज़ा किया IK Collection Red ने


लव इंडिया, बरेली। पत्रकार क्रिकेटर्स क्लब रजिस्टर्ड के तत्वावधान में खेले जा रही छठी शकुंतला देवी मेमोरियल टी 20 प्राइजमनी क्रिकेट लीग के सातवे दिन ख़िताबी भिड़ंत में आई के रेड ने एस आर एम एस क्रिकेट अकादमी को एकतरफा मुकाबले में 86 रनों से हराकर ट्रॉफी पर कब्ज़ा किया।


टॉस जीतकर आई के कलेक्शन रेड ने पहले बल्लेबाज़ी करने का निर्णय लिया लिए पहले बल्लेबाज़ी करने उत्तरी आई के रेड ने निर्धारित ओवरों मे 8 विकेट खोकर 193 रन का लक्ष्य एस आर एम एस क्रिकेट अकादमी के सामने रखाl आई के रेड की ओर से आर्यन चौधरी ने 46 गेंद में 81 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली l

लक्ष्य का पीछा करने उत्तरी एस आर एम एस क्रिकेट अकादमी निर्धारित ओवरों मे 9 विकेट खोकर 106 रन ही बना सकी l आई के रेड की ओर से पर्व सिंह ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए 4 ओवर मे मात्र 14 रन देकर 3 विकेट लिए l

शानदार आलराउंड प्रदर्शन के लिए एस आर एम एस के अनंतवीर को मैन ऑफ़ द टूर्नामेंट के पुरुस्कार से पुरुस्कृत किया गया। पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि नगर निगम के नगर आयुक्त संजीव कुमार मौर्या ने विजेता व उपविजेता टीम को विनर व रनर ट्रॉफी व प्राइजमनी देकर पुरुस्कृत किया l वहीं डॉ सौरभ कुमार अग्रवाल ने मैन ऑफ़ द टूर्नामेंट की ट्रॉफी प्रदान की।

पुरस्कार वितरण के दौरान पर्यावरण वन राज्य मंत्री डॉ अरुण कुमार, जी आर एम प्रिंसिपल आर एस रावत, बीसीए के पैटर्न आदित्य मूर्ति, एल आई सी प्रबंधक कौशल जोशी, प्रमोद गंगवार, डॉ विनोद पागरानी, डॉ विमल भारद्वाज, डॉ एम एल मौर्या, संजय सक्सेना, अजीत सक्सेना, राजेश अग्रवाल, संजीव सक्सेना, गुरविंदर सिंह, सुरेश बाबू मिश्रा, पार्षद सुधा सक्सेना, राखी गंगवार, रचना सक्सेना, राजेंद्र गुप्ता, सुरेंद्र बीनू सिन्हा, निर्भय सक्सेना, धर्मेंद्र कुमार, डॉ विनोद राठौर, सूचना अधिकारी नीतू कन्नौजिया, अनुज गंगवार, गजेंद्र पटेल, लाल बहादुर गंगवार, कपिल कांत, विनोद सक्सेना एडवोकेट, सुशांक सक्सेना, प्रमोद सक्सेना आदि मौजूद रहे l कार्यक्रम के सफल समापन पर पत्रकार क्रिकेटर्स क्लब के अध्यक्ष सुनील सक्सेना व सचिव प्रशांत रायज़ादा ने सभी आगुन्तकों का आभार जताया l

Hello world.

This is a sample box, with some sample content in it. this is an advertisement

error: Content is protected !!