Uttar Pradesh Asha Workers Union:कार्य का बहिष्कार कर कलेक्ट्रेट पर हड़ताल पर बैठी आशाएं

उमेश लव, लव इंडिया, मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश आशा वर्कर्स यूनियन सम्बद्ध ऐम्डू की कार्यकर्ताओं ने अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष अपने कार्य का बहिष्कार कर हड़‌ताल पर बैठकर धरना-प्रदर्शन किया और जोरदार नारेबाजी की।

भारी संख्या में आशा संगिनी एकत्र हुई और एक स्वर में सभी ने कहा कि कुन्दरकी सीएचसी पर संविदा कर्मी B.c.p.m. कण्ठ तक भ्रष्टाचार में डूबी है। हर वाउचर पर पैसा बसूलती है तथा अभद्र व्यवहार आपत्तिजनक शब्द आशाओं को दोलती है। पूर्व में उसे भ्रष्टाचार के चलते कुन्दरकी से हटाया गया था।

अब वह साठगांठ कर पुन: कुन्दएकी CHC में या गई है कोई भी आशा व संगनी उसके साथ कार्य करने को तैयार नहीं है सभी अधिकारियों को पूर्व में लिखित सूचना दी गई है लेकिन भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने बाली BCPM मीनू की अभी तक नहीं हटाया गया है।

यूनियन की सदस्यों का कहना है जब तक भ्रष्ट Bepm -मीनू को नहीं हटाया जाएगा हम काम नहीं करेंगे तत्काल उमे हटाया जाए ताकि कार्य को सुचारु रूप से चलाया जा सके। इस मौके पर निर्मला, नीतू, परवीन जहां, सरताज, मेहराव अर्चना आदि थीं।

Hello world.

This is a sample box, with some sample content in it. this is an advertisement

error: Content is protected !!