Tmu कैंपस मे रंगों के संग मस्ती

लव इंडिया, मुरादाबाद। तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद (यूपी) के कैंपस में हजारों स्टुडेंट्स होली की मस्ती में नज़र आए।
- Phool Basant Gulaal Box contains 4 packs of organic gulaal (Pink, Green, Blue & Yellow Colour- 100 gms each) – Total 400…
- Phool Gulal is made from temple flowers & is certified skin-safe and chemical- free by IIRT.
- Phool Chemical-free Gulaal has a light and fine texture, feeling soft on the skin when applied.
टीएमयू कैंपस में स्टुडेंट्स के ग्रुप्स चेहरों से लेकर परिधान तक रंग-बिरंगे दिखाई दिए। फ्रेंडस को एक-दूसरे को पहचानना भी मुश्किल हो गया।
यूं तो रंगभरी एकादशी बीत गई, लेकिन कैंपस का नज़ारा ऐसा था, मानो इन छात्र-छात्राओं की होली आज ही हो। दोस्तों में सेल्फी का दौर चला। सामूहिक फोटोग्राफी हुई।
स्टुडेंट्स ने अपने दोस्तों को रंग और गुलाल लगाकर हैप्पी होली कहकर विदाई ली। दूसरी ओर सीसीएसआईटी और एफओई की ओर से फेस्टिवल ऑफ कलर्स-स्पेल्श में स्टुडेंट्स ने अपने हुनर के रंग दिखाए।

स्टुडेंट्स ने डांस, सिंगिंग, रंगोली, लोगो डिजाइन/पोस्टर्स, पोयट्री, स्टैड अप कॉमेडी सरीखे कल्चरल इवेंट्स प्रस्तुत किए।

लजीज़ व्यंजन से लेकर स्पोर्ट्स स्पर्धा तक के स्टाल्स लगे थे। डीन एफओई प्रो. आरके द्विवेदी की उल्लेखनीय मौजूदगी रही।