Shan Health Care : झोलाछाप ने बुझा दिया घर के आठ माह के चिराग को

लव इंडिया, मुरादाबाद। नौ बेटियां होने के बाद पाकबड़ा के यूनुस को घर के चिराग की आवश्यकता थी ऐसे में आठ महीने पहले एक नवजात को गोद लिया था और पूरे परिवार में खुशियां ही खुशियां थी लेकिन मंगलवार की रात अचानक से इस 8 माह के बच्चे को उल्टी दस्त हो गए तो इलाज के लिए गुरैठा रोड स्थित शान हेल्थ केयर में भर्ती कराया जहां बुधवार को इलाज के दौरान घर के चिराग की मौत हो गई। परिजनों ने जमकर हंगामा किया। पुलिस के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम भी पहुंची और अस्पताल को सील कर दिया। बच्चे की मां एवं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। 

  • ✅ Custom Engraved Desk Name Plate – Personalize with your name, designation, or company logo
  • ✅ Premium Acrylic Build – Made from high-quality transparent acrylic for a sleek and modern look
  • ✅ Perfect for Professionals – A great desk accessory for doctors, lawyers, executives, and more

पाकबड़ा नगर पंचायत के मोहल्ला इस्लाम नगर भूड़ के निवासी यूनुस पुत्र अलीहसन के नौ लड़कियां हैं। नौ लड़कियां होने के बाद आठ माह पहले यूनुस ने नवजात मोहम्मद कासिम को गोद लिया था। बेटे की मंगलवार की रात को मोहम्मद कासिम की तबीयत बिगड़ी और उल्टी दस्त हो गए। यूनुस ने बेटे कासिम को पाकबड़ा के ईदगाह मैदान के सामने अस्पताल शान हेल्थ केयर में दिया जहां डाॅक्टर ने भर्ती कर लिया था।

परिजनों ने बताया कि सुबह उन्होंने डॉक्टर मोहम्मद खालिद से कहा कि इसकी तबीयत खराब लग रही है। छुट्टी कर दो वह कहीं और दिखा देंगे। लेकिन, उन्होंने एक नहीं मानी और कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई। आठ माह के बच्चे की मौत पर गुस्साए परिजनों ने झोलाछाप के खिलाफ अस्पताल में जमकर हंगामा काट दिया।

पाकबड़ा के मोहल्ला गुरेठा रोड स्थित शान हेल्थ केयर अस्पताल में इलाज के दौरान एक बच्चे की मौत से हड़कंप मच गया। परिवार ने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर अस्पताल को सील कर दिया। इस घटना से पूरे इलाके में आक्रोश फैल गया और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

  • ✅【Talking & Repeating What You Said】This talking birds birdcage toy has a sound sensing microchips. When it hears a soun…
  • ✅【Singing Rhymes】When the bird awakens to a sound, it sings a nursery rhyme. Three songs are played in a loop order in t…
  • ✅【Funny Interactive Bird Toy】This interesting mini birdcage toy will help your kids to learn language in a funny way. It…

हंगामा की सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। परिजनों को समझा बुझाकर पुलिस ने शांत कराया। झोलाछाप के इलाज से आठ माह के बच्चे की मौत की सूचना पाकर स्वास्थ्य विभाग की टीम भी अस्पताल पहुंची। तब तक झोलाछाप एवं उसका स्टाफ वहां से फरार हो चुका था। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अस्पताल को सील कर दिया है।

error: Content is protected !!