आजम खान के करीबी सपा नेता युसूफ मलिक की करोड़ की संपत्ति होगी कुर्क

Uttar Pradesh अपराध-अपराधी युवा-राजनीति

लव इंडिया, मुरादाबाद। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और रामपुर के नगर विधायक आजम खां के करीबी युसूफ मलिक की एक करोड़ साठ लाख सौलह हजार छह सौ नौ रुपये की अचल सम्पत्ति की कुर्क होगी। सपा नेता युसूफ मलिक रामपुर की जेल में बंद है और मुरादाबाद नगर निगम के अपर नगर आयुक्त को धमकी देने के बाद से पुलिस प्रशासन क के निशाने पर है।

गैंगस्टर भूमाफिया अभियुक्त युसुफ मलिक द्वारा अवैध रूप से अर्जित सम्पत्ति कीमत 1,60,16,609/- रुपये (एक करोड़ साठ लाख सौलह हजार छह सौ नौ रुपये) की अचल सम्पत्ति की कुर्की के दिये गये आदेश के सम्बन्ध में।

सपा नेता युसुफ मलिक भूमाफिया गैंगलीडर द्वारा अपने साथियो के साथ मिलकर रंगदारी व धोखाधडी, जालसाजी व जानलेवा हमला करने जैसै अपराध कारित किये। जिसके सम्बन्ध मे विभिन्न थानों पर अभियोग पंजीकृत है तथा इस गैंग के संगठित गिरोह के विरूद्ध गिरोहबन्द अधिनियम के अन्तर्गत थाना सिविल लाइन्स पर मु0अ0सं0- 393/2022 धारा- 3(1) गैंगस्टर एक्ट पंजीकृत हुआ । विवेचना एवं साक्ष्यों के आधार पर पाया गया कि अभियुक्त युसुफ मलिक द्वारा अपने गैंग के सदस्य व भाई युनुस मलिक के नाम पर 194 वर्ग मीटर मय निर्मित भवन स्थित मौजा सोनकपुर दक्षिणी एकता विहार निकट हिमगिरी मुरादाबाद में क्रय किया गया है तथा अपने भाई आरिफ मलिक व उसकी पत्नी रूबिना मलिक के नाम से एक प्लाट 182.11 वर्गमीटर मौजा सोनकपुर दक्षिणी स्थित सिविल लाइन्स जनपद मुरादाबाद मे क्रय किया है । उक्त के सम्बन्ध में पुलिस द्वारा अभियुक्त युसुफ मलिक उपरोक्त द्वारा अवैध रूप से अर्जित सम्पत्ति अपने भाइयों व भाई की पत्नी के नाम क्रय की है। युसुफ मलिक व उसके गैंग के सदस्यों द्वारा अर्जित सम्पत्ति उपरोक्त आय के बारे में कोई भी जानकारी न देने पर विधिक कार्यवाही करते हुए दी गई रिपोर्ट पर गिरोह बंद एंव समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधि0 1986 की धारा 14(1) के अन्तर्गत अवैध तरीके से अर्जित संपत्ति 1,60,16,609/- रुपये (एक करोड़ साठ लाख सौलह हजार छह सौ नौ रुपये) पर जिलाधिकारी मुरादाबाद द्वारा कुर्क किये जाने का आदेश किया गया है। अभियुक्त युसुफ मलिक व इसके भाई तथा भाई की पत्नी द्वारा अवैध रूप से अर्जित अन्य सम्पत्तियों की भी जानकारी की जा रही है।

नाम पता अभियुक्तगणः-
1.युसुफ मलिक पुत्र हाजी अख्तर अली निवासी मंगल का बाजार हरथला हाल निवासी जिगर कालोनी थाना सिविल लाईन्स मुरादाबाद।
2.युनुस मलिक पुत्र हाजी अख्तर अली निवासी मंगल का बाजार हरथला थाना सिविल लाईन्स मुरादाबाद।
3.आरिफ मलिक पुत्र हाजी अख्तर अली निवासी मंगल का बाजार हरथला थाना सिविल लाईन्स मुरादाबाद।
आपराधिक इतिहास अभियुक्त युसुफ मलिकः-

  1. मु0अ0सं0 -654/2005 धारा 452/323/325/342/506 भादवि थाना सि0ला मुरादाबाद
    2.मु0अ0सं0 45/06 धारा 323/504/506 भादवि थाना सि0ला0 मुरादाबाद
    3.मु0अ0सं0 664/06 धारा 325/506 भादवि थाना सि0ला0 मुरादाबाद
    4.मु0अ0सं0 416/08 धारा 3(1) गैंगस्टर एक्ट थाना सि0ला0 मुरादाबाद
    5.मु0अ0स0 335/08 धारा 420/467/468/469/471 भादवि थाना कोतवाली जनपद मुरादाबाद
    6.मु0अ0सं0 512/09 धारा 3/4 गुण्डा एक्ट थाना सिविल लाइन्स मुरादाबाद
    7.मु0अ0सं0 1014/10 धारा 342/323/504/506 भादवि थाना सि0ला0 मुरादाबाद
    8.मु0अ0सं0 1119/10 धारा 384 भादवि थाना सि0ला0 मुरादाबाद
    9.मु0अ0सं0 361/15 धारा 328/363/364/452/307/504/506 भादवि थाना सि0ला0 मुरादाबाद
    10.मु0अ0सं0 455/16 धारा 147/447/504/506 भादवि थाना सि0ला0 मुरादाबाद
    11.मु0अ0सं0 487/16 धारा 341/386/307/327/120 बी भादवि थाना सि0ला0 मुरादाबाद
    12.मु0अ0सं0 570/16 धारा 420/467/468/471/406/307/506/386 भादवि थाना सि0ल मुरादाबाद
    13.मु0अ0सं0 149/16 धारा 323/354(क)/504/506/120 बी भादवि थाना सि0ला0 मुरादाबाद
    14.मु0अ0सं0 581/2017 धारा 110 जी थाना सिविल लाइन्स मुरादाबाद
    15.मु0अ0सं0 638/17 धारा 2/3 गुण्डा एक्ट थाना सिविल लाइन्स मुरादाबाद
    16.मु0अ0सं0 481/2019 धारा 147/307/342/504/506 भादवि थाना अजीमनगर रामपुर
    17.मु0अ0सं0 219/2022 धारा 186/353/504/506/507/386 भादवि थाना सिविल लाइन्स मुरादाबा
    18.मु0अ0स0 138/2019 धारा 147/148/171एच/188/353 भादवि थाना गलषहीद मुरादाबाद
    19.मु0अ0स0 305/2017 धारा 406/506 भादवि थाना डिलारी , मुरादाबाद
    20.मु0अ0स0 905/16 धारा 420 भादवि थाना सि0ला0 जनपद मुरादाबाद
    21.मु0अ0स0.155ध्22 धारा188/211/353/447/148/386/426/120बी भादवि थाना कटघर मुरादाबाद
    22.मु0अ0स0 393/22 धारा 3(1) गैगस्टर एक्ट थाना सिविल लाइन्स जनपद मुरादाबाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *