प्राण प्रतिष्ठा वर्षगांठ: हर घर लहराएगा भगवा ध्वज
अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की प्रथम वर्षगांठ 11 जनवरी 2025 को भव्य रूप से मनाई जाएगी। संस्कार भारती, अलीगढ़ के अध्यक्ष भुवनेश वार्ष्णेय आधुनिक ने बताया कि इसे प्रतिष्ठा द्वादशी के रूप में मनाने की तैयारी जोरों पर है।राम भक्तों द्वारा घर-घर भगवा झंडे फहराए जाएंगे, रंगोली सजाई जाएगी और हवन-यज्ञ जैसे धार्मिक आयोजन होंगे। बाजारों मे तोरण द्वार , हर घर रंगोली , घर घर भगवा झंडे लहराएंगे साथ ही स्थान स्थान पर हवन एवं यज्ञ , हनुमान चालीसा पाठ, श्री राम मंत्र का जाप , राम रक्षा स्त्रोत , बधाई गायन आदि के कार्यक्रम भी राम भक्तों द्वारा किये जाएंगे । संस्कार भारती ने सभी हिंदुओं से अपील की है कि वे इस दिन अपने घरों पर केसरिया पताका लगाएं और दीप प्रज्ज्वलित कर उत्सव को धूमधाम से मनाएं।