‘आप सबकी रसोई’ ने अब गरीबों को वितरित की गर्म कपड़ों की किट और लिहाफ
लव इंडिया, मुरादाबाद। आप सबकी रसोई ट्रस्ट द्वारा गर्म कपड़ो की किट एवं लिहाफ वितरण किया गया। मालूम.हो कि आप सबकी रसोई ट्रस्ट निरन्तर कई बर्षों से निःशुल्क भोजन वितरण की सेवा मुरादाबाद में करता आ रहा है।
आप सबकी रसोई परिवार के द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी गर्म कपड़ों की किट का वितरण एवं लिहाफ वितरण का कार्यक्रम रेड कारपेट बैंक्विट हॉल दिल्ली रोड मुरादाबाद में किया गया। आप सबकी रसोई परिवार के द्वारा एक डबल बेड का कंबल, जैकेट, गर्म मोज़े एवं गर्म कैप की किट बनाकर उनकी टीम के द्वारा सर्वे के दौरान दिए गए कूपन से वितरण किया गया कार्यक्रम मे बिना कूपन के आये जरूरतमंद लोगो को लिहाफ का वितरण किया गया।
आप सबकी रसोई के संस्थापक एडवोकेट रवि यदुवंशी एवं संस्थापक कमल गोला ने बताया कि हमारा कार्यक्रम हर वर्ष दिसंबर माह में भव्य कार्यक्रम के रूप में आयोजित किया जाता है जिसमें हम सभी कार्यक्रम से एक माह पूर्व से इसकी तैयारी करते हैं और घर-घर जाकर उन लोगों को ढूंढते हैं जो सच में जरूरतमंद होते हैं उनको चिन्हित करने के बाद उनको एक कूपन है दिया जाता है जिससे वह कार्यक्रम मे पहुंचकर लाभ प्राप्त करते हैं कार्यक्रम मे बिना कूपन के आये लोगों को लिहाफ वितरित किया जाता है।
रसोई के संस्थापक ने बताया कि हम अपनी ट्रस्ट के द्वारा से किसी को खाली हाथ नहीं भेजते, हमारा उद्देश्य हमेशा जरूरतमंद तक अपनी सेवा पहुंचना है आप सबकी रसोई को कोई सरकारी अनुदान प्राप्त नहीं होता हैं कार्यक्रम सभी के सहयोग से आयोजित किया जाता हैं हमारा उद्देश्य रहता है कि हम अपनी संस्था से ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ें और उनको जागरूक करें कि समाज के लिए हम सब आगे बढ़कर कार्य करे। आप सबकी रसोई के द्वारा आयोजित गर्म कपड़ो की किट का वितरण एवं लिहाफ वितरण कार्यक्रम मे आये सभी अतिथियों को संस्था की संघरक्षिका श्रीमती प्रिया अग्रवाल के द्वारा स्मृति चिन्ह भेट कर सम्मान भी किया गया।
इस दौरान, धर्म गुरु धीर शांत दास, सीए अभिनव अग्रवाल, नवदीप यादव, महेंद्र सिंह बब्बू, नीलम जैन, पूनम चौहान, एस. के सैनी जी, प्रिं जी, प्रिंस चौहान, रमेश आंधी जी, कविता सचदेवा श्गातार त्यागी, रजनी गोला कशिश चाहन वर्गी, मनोज कुमार, शालू सैनी हम्माद, गरिमा सिंह, नीरज कुमार, विकास गुर्जर आदि रहे।