इंशा अल्लाह… जीतूंगा तो मैं ही, भाजपा दूसरा और सपा रहेगी तीसरे स्थान पर : हाजी रिजवान

युवा-राजनीति

मुरादाबाद। अंतिम दिन देहात विधायक हाजी इकराम कुरैशी और कुंदरकी विधायक हाजी रिजवान ने क्रमश: कांग्रेस और बहुजन समाज पार्टी से नामांकन दाखिल किया दिया। जी हां, हाजी इकराम ने पंजा निशान से चुनाव लड़ने के लिए कांग्रेस से और कुंदरकी विधायक हाजी रिजवान ने हाथी निशान से चुनाव लड़ने के लिए बसपा ने नामांकन दाखिल कर दिया है। जिले में सपा में हुई बगावत का असर इन दोनों सीटों पर दिखाई भी देने लगा है।

इंशा अल्लाह जीतूंगा तो मैं ही भाजपा दूसरा और सपा रहेगी तीसरे स्थान पर हाजी रिजवान

कुंदरकी के विधायक हाजी रिजवान ने भी शुक्रवार को बसपा प्रत्याशी के तौर पर नामांकन कराया है। बसपा प्रत्याशी ने कहा है कि कुंदरकी की जनता उनसे प्यार करती हैग। इसलिए ही चार मर्तबा जिताकर विधानसभा भेज चुकी है। उन्होंने क्षेत्र में सपा को मजबूत बनाया और सपा ने उनका टिकट काट किया। हाजी रिजवान ने कहा कि जनता के प्यार से साफ है कि जीत उनकी ही होगी। उन्होंने कहा कि बसपा ने सर्वजन हिताय व सर्वजन सुखाय की नीति पर पिछली सरकारें चलाईं है जिसे जनता आज भी याद करती हैं। बसपा के शासनकाल में किसी भी वर्ग का उत्पीड़न नहीं हुआ और गरीबों के काम तेजी से कराए गए थे। उन्होंने कहा कि बसपा में जाने से उनका वोटबैंक और बढ़ गया है। विधायक हाजी रिजवान ने अखिलेश यादव पर भी गंभीर आरोप में कहां उन्हें नई हवा नई सपा पसंद है लेकिन यह कौन सी है क्योंकि अब अखिलेश यादव अपने पिता की टीम को दरकिनार कर रहे हैं, वह चप्पालूसों से धीरे हुए हैं। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि इंशाल्लाह जीतूंगा तो मैं ही, कुंदरकी में भाजपा दूसरे और समाजवादी तीसरे स्थान पर रहेगी साथ ही उन्होंने सांसद शफीक उर रहमान वर्क पर आरोप लगाया कि उन्होंने क्षेत्र में कोई काम नहीं कराया। देखिए और क्या कहा हाजी रिजवान ने लव इंडिया की विशेष रिपोर्ट में ने


मेरा टिकट कटा कोई बात नहीं लेकिन नेता को दिया जाना चाहिए, गाय के मीट कारोबारी को नहीं: इकराम कुरैशी
शुक्रवार को देहात विधायक हाजी इकराम कुरैशी ने कांग्रेस से नामांकन पत्र दाखिल कर दिया। नामांकन के बाद उन्होंने कहा है कि समाजवादी पार्टी अब मुसलमानों को ठगने का काम रही है। सपा को वोट तो मुसलमानों के चाहिए, लेकिन उनकी जायज मांगों का पूरा करना तो दूर उनका समर्थन करने में भी घबराने लगी है। सपा को हिंदू वोट जाने का डर है जिसके कारण अखिलेश यादव अब मुसलमानों की बात नहीं कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा सभी धर्मों और वर्गों का विकास किया है। देश और प्रदेश में चौतरफा विकास का श्रेय भी कांग्रेस को जाता है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में शामिल होने से लोग खुश हैं और भारी तादाद में बधाई मिली है और उन्हें समर्थन दे रहे हैं। गौरतलब है कि इस सीट पर सपा ने विधायक हाजी इकराम का टिकट का काटकर हाजी नासिर कुरैशी को प्रत्याशी बनाया है। उन्होंने नासिर कुरेशी को टिकट दिए जाने पर भी सवाल किया और कहा कि मेरा टिकट काटा कोई बात नहीं लेकिन यह किसी नेता को दिया जाना था व्यापारी को नहीं वह भी ऐसे व्यापारी को जो मीट का व्यापारी हो वह भी गाय के मांस का इससे ठेस पहुंची।

पेराशूट प्रत्याशी बने सपा में टूट का कारण

गौरतलब है कि सपा ने कुंदरकी से जियाउर्रहमान और कांठ विधानसभा क्षेत्र में कमाल अख्तर पर प्रत्याशी बनाकर पेराशूट से उतारा है। इसी तरह कर्मठ और पार्टी का जनाधान बढाने वाले मुरादाबाद देहात विधायक हाजी इकराम कुरैशी के स्थान पर हाजी नासिर कुरैशी को टिकट दिया है। कुंदरकी और मुरादाबाद देहात के विधायकों ने नया ठिकाना तलाश करके चुनाव मैदान में हाथ आजमाने उतर गए हैं। जाहिर है मुरादाबाद देहात पर हाजी इकराम और कुंदरकी सीट पर हाजी रिजवान इन सीटों पर सपा प्रत्याशियों के सामने कठिन चुनौती बनेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *