यहां तो प्रधान और पंचायत सहायक ही ऑल इन वन

Uttar Pradesh युवा-राजनीति

लव इंडिया, संभल। यह कल्कि नगरी के शेरपुर ग्राम पंचायत की कहानी है जहां ग्राम प्रधान और पंचायत सहायक ऑल इन वन हैं। यह ग्राम पंचायत पंवासा ब्लॉक में है और जो कुछ हम कह रहे हैं, वह कड़वा सच है और खुद ही देख लीजिए ग्राम पंचायत शेरपुर के सचिवालय की इस नाम पट्टिका में…

देख लिया आया समझ में नहीं आया तो एक बार फिर से गौर से देखिए। अब भी समझ से परे है तो हम बताते हैं कि देखिए, नाम पट्टिका को, इसमें ग्राम प्रधान किरन जहां हैं और पंचायत सहायक श्रीमती ज्योतिका शर्मा यानी ऑल इन वन, यही दोनों हैं। कहने को ग्राम प्रधान किरण जहां और पंचायत सहायक ज्योतिका शर्मा यहां रोजाना बैठती हैं लेकिन ग्रामीणों की माने तो यह सच नहीं ग्राम प्रधान के स्थान पर उनके शौहर प्रधान हैं और बेटा भी सेकेंड प्रधान है।

इस नाम पट्टिका को फिर से देखिए इसमें संभल जिलाधिकारी मनीष बंसल का नाम सबसे नीचे है अर्थात आठवें नंबर पर जिलाधिकारी का नाम दर्ज है। जिलाधिकारी से ऊपर सातवें नंबर पर मुख्य विकास अधिकारी उमेश कुमार त्यागी हैं और छठें नंबर पर जिला पंचायत राज अधिकारी जाहिद हुसैन, पांचवें स्थान पर खंड विकास अधिकारी रिजवान हुसैन हैं।

फिलहाल इस संबंध में ग्राम प्रधान से संपर्क नहीं हो पाया और उनके पति मोहम्मद अली का भी इस और ध्यान नहीं है ऐसे में यह मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *