एसबीएस आजाद गर्ल्स डिग्री कॉलेज की छात्राओं को स्मार्टफोन बांटे सांसद ने

Uttar Pradesh टेक-नेट युवा-राजनीति शिक्षा-जॉब

संभल के एसबीएस आजाद गर्ल्स डिग्री कॉलेज दीपा सराय संभल में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा स्नातक स्तर पर चलाई जा रही स्मार्टफोन योजना के अंतर्गत बीए थर्ड ईयर की छात्राओं को स्मार्टफोन योजना के अंतर्गत संभल के लोकसभा प्रतिनिधि एवं सांसद डॉक्टर शफीक उर रहमान वर्क द्वारा वितरित किए गए।

योजना का छात्र छात्राओं को लाभ उठाना चाहिए

इस अवसर पर सांसद ने कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही इस योजना का छात्र छात्राओं को लाभ उठाना चाहिए तथा इसका मिस यूज ना करें । यह विद्यालय संभल में किस तरह अपना योगदान दे रहा है। यह सब आप लोगों के सामने हैं। छात्राओं को एजुकेशन में आगे आना चाहिए ताकि भविष्य में आने वाली नस्ल भी शिक्षित बन सके।

कॉलेज संस्थापक स्व. हम्माद अहमद को श्रद्धांजलि दी

इस दौरान कुंदरकी विधायक सांसद पुत्र जियाउर रहमान वर्क भी उपस्थित रहे। उन्होंने कॉलेज के संस्थापक स्वर्गीय हम्माद अहमद को श्रद्धांजलि देते हुए शिक्षा में उनके योगदान को याद किया इस अवसर पर श्रीमती सब नूर बेगम फरहाद अहमद हसीन अख्तर सुहेवा हबीब शहरोज अनवर आदि मौजूद थे। अध्यक्षता सब नूर बेगम तथा संचालन शहजाद अहमद ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *