Noida Twin Towers : अब इन पर होगा एक्शन

India Uttar Pradesh अपराध-अपराधी

नोएडा। ट्विन टावर मामले में उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री कार्यालय से 26 अफसरों की सूची जारी हुई है। यह सभी वह लोग हैं, जिनकी वजह से ट्विन टावर ध्वस्त किया गया है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस मामले में इन सभी 26 सरकारी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने के आदेश जारी किए हैं। जिस समय ट्विन टावर बन रहा था। उस समय यह अधिकारी किसी ना किसी पद पर तैनात थे। इनके संरक्षण में ही इमारत को बनाया गया है।

हमारी टीम ने पहले ही जारी कर दी थी सूची

आपको बता दें कि आपके पसंदीदा न्यूज़ वेबपोर्टल “ट्राईसिटी टुडे” ने इन अफसरों की सूची को पहले ही जारी कर दिया था। अब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने कार्यालय से सूची जारी करवाकर सभी के खिलाफ कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं। इसकी जिम्मेदारी अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी को मिली है।

भ्रष्टाचार पर एक्शन जारी रहेग

अवनीश कुमार अवस्थी का कहना है कि भ्रष्टाचार पर एक्शन जारी रहेगा। पहली बार इतना बड़ा निर्माण कराया गया है। सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन किया है। दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। नोएडा में भ्रष्टाचार की इमारत जमींदोज कर दी गई। इस मामले में शामिल सभी अधिकारियों की लिस्ट तैयार की गई है। जिन पर अब योगी सरकार द्वारा कार्रवाई की जाएगी।

नोएडा अथॉरिटी में तैनात रहे अफसर

मोहिंदर सिंह, सीईओ नोएडा प्राधिकरण (रिटायर्ड)एसके द्विवेदी, सीईओ नोएडा प्राधिकरण (रिटायर्ड)आरपी अरोड़ा एसीईओ नोएडा प्राधिकरण (रिटायर्ड)यशपाल सिंह, विशेष कार्याधिकारी (रिटायर्ड)मैराजुद्दीन, प्लानिंग असिस्टेंट (रिटायर्ड)ऋतुराज व्यास, सहयुक्त नगर नियोजक (वर्तमान में यमुना प्राधिकरण में प्रभारी महाप्रबंधक)एसके मिश्रा, नगर नियोजक (रिटायर्ड)राजपाल कौशिक, वरिष्ठ नगर नियोजक (रिटायर्ड)त्रिभुवन सिंह, मुख्य वास्तुविद नियोजक (रिटायर्ड)शैलेंद्र कैरे, उपमहाप्रबन्धक ग्रुप हाउसिंग (रिटायर्ड)बाबूराम, परियोजना अभियंता (रिटायर्ड) टीएन पटेल, प्लानिंग असिस्टेंट (सेवानिवृत्त) वीए देवपुजारी, मुख्य वास्तुविद नियोजक (सेवानिवृत्त) अनीता, प्लानिंग असिस्टेंट (वर्तमान में उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण) एनके कपूर, एसोसिएट आर्किटेक्ट (सेवानिवृत्त) मुकेश गोयल, नियोजन सहायक (वर्तमान में प्रबंधक नियोजक के पद पर गीडा में कार्यरत) प्रवीण श्रीवास्तव, सहायक वास्तुविद (सेवानिवृत्त) ज्ञानचंद, विधि अधिकारी (सेवानिवृत्त) राजेश कुमार, विधि सलाहकार (सेवानिवृत्त)डीपी भारद्वाज, प्लानिंग असिस्टेंट विमला सिंह, सहयुक्त नगर नियोजकविपिन गौड़, महाप्रबंधक (सेवानिवृत्त)एम.सी.त्यागी, परियोजना अभियंता (सेवानिवृत्त)के.के.पांडेय, मुख्य परियोजना अभियंतापीएन बाथम, अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारीएसी सिंह, वित्त नियंत्रक (सेवानिवृत्त)।

सुपरटेक बिल्डर का डायरेक्टर बोर्ड

आरके अरोड़ा (निदेशक सुपरटेक)संगीता अरोड़ा (निदेशक सुपरटेक)अनिल शर्मा (निदेशक सुपरटेक)विकास कंसल (निदेशक सुपरटेक)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *