भीषण आग लगने से 3 बच्चों समेत पांच की मौत, मुख्यमंत्री योगी ने व्यक्त की संवेदना

Uttar Pradesh अपराध-अपराधी

लव इंडिया, मुरादाबाद। थाना गलशहीद क्षेत्र में लंगड़े की पुलिया के पास लगी भीषण आग से 3 बच्चों समेत 5 लोगों की मौत हो गई। इनमें दो महिलाएं शामिल हैं। जबकि 7 लोगों को दमकल विभाग में सकुशल बचा लिया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर संवेदना व्यक्त की है।

मुरादाबाद के गलशहीद थाना क्षेत्र में गुरुवार की शाम टायरों के गोदाम में आग लग गई जिसमें कुछ ही देर में विकराल रूप धारण कर लिया की चपेट में आने से 5 लोगों की मौत हो गई है इनमें 2 महिलाएं और 3 बच्चे हैं यह सभी लोग वैवाहिक समारोह में आए हुए थे।। सूचना पर फायर बिग्रेड मौके पर पहुंची और आग पर काबू करने का प्रयास किया लेकिन दमकल के तमाम प्रयास के बावजूद आप फैलती गई और इस ने विकराल रूप धारण कर लिया इसकी चपेट में आने से 5 लोगों की मौत हो गई।

इरशाद कुरैशी के घर के नीचे बने गोदाम में रखे टायर के कबाड़ में आग लगने से 5 लोगों की मौत हो गई। इरशाद पत्नी कमर जहां 75 साल मोहम्मद अयाज पत्नी शमा परवीन 40 साल नाफिया 8 साल इबाद 5 साल उमैमा 7 साल की मौके पर मौत हो गई। परिवार जन जिला अस्पताल सबों को लेकर पहुंचे जहां पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवा दिया है। मोहम्मद अयाज पत्नी शमा परवीन उत्तराखंड रानीखेत माल रोड निवासी ब उनके बच्चे उमैमा इबाद नाफिया एक शादी में रिश्तेदार के यहां आए थे। रात में इनको रिश्तेदार की शादी में जाना था । अचानक आग लग गई 3 मंजिला इमारत थी उस में दम घुटने से और झुलसने से 5 लोगों की मौत हो गई। मकान में फंसे 7 लोगों को दमकल विभाग की टीम ने सकुशल बचा लिया। परिवार में कोहराम मचा हुआ है। तमाम प्रयास के बाद इन लोगों को निकाला गया और उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया जिला अधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल ने मौके का मुआयना किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *