मुस्कराएगा इंडिया के तहत दूर होंगी आम आदमी की रोजगार की समस्याएं

India Uttar Pradesh तेरी-मेरी कहानी

लव इंडिया, मुरादाबाद। गोकुलदास हिंदू गर्ल्स कॉलेज मुरादाबाद में यूनिसेफ पब्लिक हेल्थ फाउंडेशन ऑफ इंडिया और एनएसएस के मुस्कुराएगा इंडिया अभियान के तहत मुस्कुराएगा इंडिया मानसिक स्वास्थ्य परामर्श केन्द्र का शुभारंभ नगर मुख्य अतिथि ए सी एम प्रथम कु प्रज्ञा यादव, प्रचार्या प्रोफेसर चारू मेहरोत्रा, मुस्कराएगा इंडिया के प्रोजेक्ट डायरेक्टर समरेश सेन गुप्ता तथा मनोवैज्ञानिक एनाबेल द्वारा किया गया। इसका उद्देश्य कोविड-19 के तहत जब देश की जनता मानसिक एवं शारीरिक रूप से परेशान थी उनसे उनका रोजगार छिन गया था जिस कारण खाने, पहनने, रहने और रोजगार की चिंता हर व्यक्ति को थी, परिणाम स्वरूप मानसिक स्वास्थ्य सेंटर खोलने का निर्णय लिया गया। जिसमें परामर्शदात्री लोगों की परेशानियों को जानकर उन की समस्याओं का समाधान करेगें।

एसीएम प्रथम कु प्रज्ञा यादव ने मानसिक स्वास्थ्य में योगा के महत्व से छात्राओं को अवगत कराया।मुस्कराएगा इंडिया के प्रोजेक्ट डायरेक्टर श्री समरेश सेन गुप्ता जी एवम् मनोवैज्ञानिक एनाबेल ने बताया कि उत्तर प्रदेश में पहला सेंटर लखनऊ, दूसरा आगरा और अब इसकी स्थापना गोकुलदास हिंदू गर्ल्स कॉलेज मुरादाबाद में की जा रही है। महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफ़ेसर चारू मेहरोत्रा जी ने बताया कि गोकुल दास हिन्दू गर्ल्स कॉलेज में खुलने वाला मुस्कराएगा इंडिया मानसिक स्वास्थ्य परामर्श केंद्र मुरादाबाद में पहला मानसिक स्वास्थ्य परामर्श केंद्र है इस तरह का केंद्र मुरादाबाद के आसपास भी नही हैं, इस केंद्र में जनपद के सभी स्कूल, कॉलेज की लड़कियां और आसपास की महिलाएं लाभ उठा सकेंगी।

महाविद्यालय की उपप्राचार्या डॉ अंजना दास ने भी इस मानसिक स्वास्थ्य सेंटर खोले जाने पर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जब कभी हमें परेशानी होगी तो यह मानसिक स्वास्थ्य सेंटर हम सभी के लिए लाभदायक सिद्ध होंगे। कार्यक्रम का संयोजन और संचालन डॉ प्रीति पांडे, डॉ रेनू शर्मा एवं डॉ शेफाली अग्रवाल ने किया। इस अवसर पर महाविद्यालय की मुख्य अनुशासिका डॉ कविता भटनागर और समस्त शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं। कार्यक्रम में छात्राओं अदीना, जैनब, बुशरा , समरीन, शैली, प्रीति आदि का विशेष योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *