मुकदमें में धाराएं बढ़वाने और नाम निकालवाने को 20हजार की रिश्वत लेकर सिपाही ने दी दरोगा को, दोनों गिरफ्तार

India Uttar Pradesh अपराध-अपराधी

(संभल से संजीव गुप्ता की रिपोर्ट)

लव इंडिया, संभल। शासन प्रशासन के तमाम शक्ति के बावजूद खाकी वर्दीधारी बाज नहीं आ रहे और वह योगी आदित्यनाथ की सभी को बदनाम करने की कोशिश में लगे रहते हैं। ऐसा ही है एक बार मामला अब उसी संभल जिले में आया है, जहां की पुलिस मुठभेड़ के दौरान गोली ना चलने पर मुंह से ही ठांएं ठांएं और धाएं धाएं करने लगी थी।

जी हां यह मामला जिले के राजपुर थाना क्षेत्र का है। थाना रजपुरा क्षेत्र की चौकी डीएसएम में दर्ज मारपीट के मुकदमे में आरोपियों का नाम हटाने व धारा बढ़ाने के नाम पर विवेचक दरोगा व सिपाही ने रुपये मांगे थे। मंगलवार को आरोपियों ने सिपाही को बीस हजार रुपये की रिश्वत दी। सिपाही ने वह रिश्वत के पैसे दरोगा को दिये। उसी वक्त एंटी करप्शन की टीम ने दोनो को रंगेहाथ दबोच लिया।

इस मामले में राजपुरा थाने में सिपाही आनंद और विवेचक दरोगा दीपक कुमार के खिलाफ भ्रष्टाचार का केस दर्ज कराने की कार्यवाही की जा रही है। दोनों पर 20 हजार रुपये रिश्वत लेने का आरोप है।मुरादाबाद से आई एंटी करप्शन टीम को थाना रजपुरा के अंतर्गत आने वाली चौकी डीएसएम में बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। उन्होंने थाना रजपुरा क्षेत्र के गांव दोहोरी में 8 अगस्त को अनिल कुमार व बॉबी के साथ हुए विवाद में 20 हज़ार की रिश्वत लेने का आरोप लगा है।

एंटी करप्शन टीम ने दरोगा दीपक कुमार व सिपाही आनंद कुमार को धारा बढ़ाने व नाम हटाने के बदले बीस हज़ार रुपये मांगने महंगे पड़े हैं। दोनों को एंटी करप्शन टीम ने रंगे हाथों पकड़ा है। दोनों के खिलाफ भ्रष्टाचार का केस दर्ज कराने की कार्यवाही की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *