सरायतरीन के श्री सिद्ध पीठ पातालेश्वर महादेव मंदिर में जय बाबा बर्फानी का विशाल भंडारा पांच सितंबर को होगा

Uttar Pradesh तीज-त्यौहार

संजीव गुप्ता, लव इंडिया संभल । श्री सिद्ध पीठ पातालेश्वर महादेव मंदिर पक्का बाग सराय तरीन में बैठक का आयोजन किया गया जिसमें जय बाबा बर्फानी के 23 वें विशाल भंडारे के कराने को लेकर चर्चा हुई जिसकी अध्यक्षता अनंत अग्रवाल तथा संचालन मंदिर महंत श्री जुगल किशोर मिश्रा ने किया।

21 फुट ऊंचे शिवलिंग होंगे आकर्षण का केंद्र

समिति प्रबंधक कपिल सिंघल ने बताया जय बाबा बर्फानी का 23 वां विशाल भंडारा 5 सितंबर दिन सोमवार 2022 में कराया जाएगा जिसमें मुख्य आकर्षक 21 फुट ऊंचे हिम शिवलिंग के श्रद्धालुओं को दर्शन कराए जाएंगे। श्री सिद्ध पीठ पातालेश्वर महादेव का अलोकिक श्रृंगार तथा बाबा खाटू श्याम जी की झांकी के दर्शन व दिल्ली के टीवी कलाकारों द्वारा मनमोहक झांकियां श्रद्धालुओं के लिए प्रस्तुत की जाएंगी। बैठक में अध्यक्ष अमित कुमार भट्टे वालों ने सभी सहयोगी संस्थाओं को भंडारा सफल बनाने हेतु महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां व दायित्वों को सौंपा।

भंडारे में 60000 से अधिक श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद

बाबा बर्फानी के विशाल भंडारे में दूरदराज से आने वाले श्रद्धालुओं की अनुमानित संख्या लगभग 50-60 हजार रहती है। बाकी भोले की मर्जी जिसमें प्रशासन व नगर पालिका आदि सहयोगी संस्थाओं से हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सहयोग की अपेक्षा है।

यह गणमान्य रहे बैठक में उपस्थित

बैठक में मूलचंद भट्टे वाले,अजय गुप्ता सर्राफ,राहुल गुप्ता,सुमित सर्राफ, विजय सैनी, पंकज गुप्ता, चंद्रेश आर्य, गिरिराज किशोर, सुशील शर्मा, अंकुश सिंघल, मुकेश सिंघल, अनिल सैनी, सीमा आर्य, रामकुमार, ललित दीपक आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *