चोरी में महिला सहित तीन गिरफ्तार, सोने की चैन एवं अवैध तमंचा बरामद

India Uttar Pradesh अपराध-अपराधी


लव इंडिया, संभल। जनपद संभल के कुढ़ फतेहगढ़, थाना पुलिस ने पुलिस अधीक्षक डॉ चक्रेश मिश्रा के निर्देशानुसार के नेतृत्व में जनपद संभल में कानून व्यवस्था अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु चलाए गए अभियान के तहत नौ अगस्त को पुलिस द्वारा मुकदमा अपराध संख्या 75/2022 धारा 379 भादवी व मुकदमा अपराध संख्या 76/2022 भादवी से संबंधित माल व मुलजिमान की मुखबिर की सूचना पर सनी पुत्र श्रीपाल निवासी हनुमान पांडी थाना खैरथल जनपद अलवर राजस्थान, अशोक कुमार पुत्र उदय भान निवासी हनुमान पांडी थाना खैरथल जनपद अलवर राजस्थान, विनीता पत्नी राहुल हाल निवासी मोहल्ला इस्लामनगर कस्बा व थाना नूरपुर जिला बिजनौर व मूलनिवासी हनुमान पांडी थाना खैरथल जनपद अलवर राजस्थान को प्राचीन शिव मंदिर ग्राम वेरनी से चोरी की पीली धातु की टूटी हुई चैन ब 1830 रुपए नगद एक देसी तमंचा 315 बोर ब दो जिंदा कारतूस एक नाजायज चाकू एक गाड़ी अर्टिगा जिसकी नंबर प्लेट किसी दूसरे वाहन की है। उसके साथ गिरफ्तार किया गया है। सभी शातिर किस्म के अपराधी हैं। इनसे पीली धातु की चेन चोरी करने के उद्देश्य से आए थे जिनको गिरफ्तार कर बरामदगी के आधार पर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।

थानाध्यक्ष अजीत सिंह ने बताया कि तीनों सावन माह के चौथे सोमवार को ग्राम बेरनी स्थित प्राचीन शिव मंदिर पर सोने की चेन चोरी करने के इरादे से आए थे। थाना पुलिस की सतर्कता के चलते उक्त तीनों व्यक्तियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *