शिव आराधना से मिलता है मनोवांछित परिणामः नरेंद्र अग्रवाल

Uttar Pradesh तीज-त्यौहार

संजीव गुप्ता लव इंडिया, संभल ।श्रावण मास के तृतीय सोमवार में भगवान शिव का सामूहिक रूप से पूजन आराधना एवं महा आरती का आयोजन करके जय जयकार की गई। भगवान शिव को कष्टों से मुक्ति प्रदान करने वाला तथा मनोवांछित फल प्रदान करने वाले देवों के देव कहा गया।

हिंदू जागृति मंच के सदस्यों ने नगर के मोहल्ला ठेर पर स्थित महिला मंडल मंदिर में एकत्र होकर विधान पूर्वक नरेंद्र कुमार अग्रवाल ने मुख्य यजमान के रूप में भगवान शिव का जलाभिषेक पूजन एवं विशेष जप किया। मंत्रोच्चारण के साथ अग्रवाल परिवार ने बेलपत्र, मिष्ठान, अक्षत, कलावा तथा अन्य पूजन सामग्री के साथ विशेष पूजन किया।

इस अवसर पर व्यापार मंडल के अध्यक्ष नरेंद्र कुमार अग्रवाल ने कहा कि देवाधिदेव महादेव जिन्हें शिव या शंकर कहा जाता है। बहुत ही सरल स्वभाव के हैं। आसान पूजन और भक्ति के माध्यम से इन्हें सर्वाधिक जल्दी प्रसन्न किया जा सकता है। और मनचाहा वरदान भी प्राप्त किया जा सकता है। भगवान शिव को श्रावण मास तथा सोमवार का दिन अत्यंत प्रिय है। कुल मिलाकर सृष्टि में जो जन सामान्य को त्यागने योग्य है। वह भगवान शिव को प्रिय होता है। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अनन्त कुमार अग्रवाल ने कहा कि हिंदू जागृति मंच के द्वारा सावन के माह में प्रत्येक सोमवार को भगवान शिव की सामूहिक पूजा अर्चना आरती करने की जो परंपरा विकसित की है, वह प्रशंसा करने योग्य है।

महा आरती में भाग लेने पहुंचे भाजपा नेता संतोष कुमार गुप्ता, सुबोध कुमार गुप्ता, सरिता गुप्ता, हिमांशु गुप्ता, अंजली गुप्ता, प्रदीप कुमार शुक्ला, प्रदीप अग्रवाल, रेशु अग्रवाल, सुभाष चंद्र मोंगिया, अजय कुमार शर्मा, किरन गर्ग, सीमा गर्ग, अनुराग गुप्ता आदि अनेक भक्तों ने विधि-विधान पूर्वक अपनी आरती की थाली सजाई और भगवान शिव की सामूहिक रूप से दिव्य और भव्य आरती की। सभी भक्तों ने भगवान शिव की महिमा का गुणगान किया। कार्यक्रम का सफल संचालन हिंदू जागृति मंच के जिला अध्यक्ष अरुण कुमार अग्रवाल ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *