रामपुर में भाजपा के आकाश सक्सेना जीते, आसिम राजा और सपा समर्थकों में निराशा

Uttar Pradesh अपराध-अपराधी टेक-नेट नारी सशक्तिकरण युवा-राजनीति शिक्षा-जॉब

लव इंडिया रामपुर। आजम खां की विधायकी जाने के बाद अब रामपुर नगर से समाजवादी पार्टी का पत्ता टूट कर बिखर गया है और भारतीय जनता पार्टी के आकाश सक्सेना जीत गए हैं।

मालूम हो चुनाव आचार संहिता उल्लंघन धोखाधड़ी के मामले में कुशवाहा पहले अदालत में नगर विधायक आजम खान को अदालत में 3 साल की सजा सुनाई थी इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष ने आजम खां की सदस्यता रद्द कर दी अर्थात आजम खां की विधायक की भी चली गई इसके बाद चुनाव आयोग ने रामपुर में उपचुनाव की घोषणा की थी और 2 दिन पहले हुए मतदान में सिर्फ 31.22 प्रतिशत लोगों ने उपचुनाव में भाग लेते हुए मतदान किया था। गुरुवार को मतपत्रों की गिनती शुरू हुई तो शुरुआत के 15 चरणों में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी आसिम रजा लगातार बढ़त बनाते रहे लेकिन इसके बाद समाजवादी पार्टी से वोटरों ने किनारा करना शुरू कर दिया और अब जो भी वोट निकल रहे थे उनसे भारतीय जनता पार्टी के आकाश सक्सेना आसिम रजा की बराबरी करते हुए आगे बढ़ाएं और फिर 32 राउंड की गणना में आकाश सक्सेना ने आसिम रजा को पछाड़ दिया और वह नगर विधायक बन गए।

रामपुर मतगणना राउंड-33

भाजपा के आकाश सक्सेना जीते

आकाश सक्सेना, भाजपा- 78832

आसिम राजा, सपा- 58245

मतों का अंतर- 20587

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *