हेडमास्टर पर लगा महिला शिक्षकों पर अश्लीलता का आरोप, स्कूल में बवाल

Uttar Pradesh अपराध-अपराधी

लव इंडिया, बरेली। फरीदपुर के सैदपुर प्राइमरी स्कूल में महिला शिक्षकों के हेडमास्टर पर अश्लीलता का आरोप लगाया है। बताया जा रहा है कि सैदपुर प्राइमरी स्कूल के प्रधानाध्यापक ने शिक्षिकाओं पर अमर्यादित टिप्पणी की। इससे नाराज शिक्षिकाओं ने प्रधानाध्यापक का विरोध किया तो कहासुनी हो गई।गुस्साए प्रधानाध्यापक ने शिक्षिकाओं पर ईंट-पत्थर फेंकने शुरू कर दिए। ग्रामीणों ने घटना का वीडियो बनाकर उसे वायरल कर दिया।

शिक्षिकाओं की सूचना पर पहुंची पुलिस ने प्रधानाध्यापक को हिरासत में लिया है। पुलिस ने प्रधानाध्यापक के खिलाफ शांतिभंग के आरोप की कार्रवाई की है। वहीं, बीएसए ने प्रधानाध्यापक से स्पष्टीकरण तलब किया है।पथराव का वीडियो वायरल होने के बाद बीएसए विनय कुमार ने प्रधानाध्यापक से स्पष्टीकरण तलब किया। बीएसए विनय कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जांच रिपोर्ट के आधार पर प्रधानाध्यापक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस के मुताबिक़, थाना फरीदपुर पर प्रकरण के सम्बन्ध में प्राप्त तहरीरी सूचना के आधार पर एनसीआर पंजीकृत कर प्रधानाध्यापक के विरूद्ध अन्तर्गत धारा 151 सीआरपीसी की कार्यवाही की गयी है। जांच से अश्लीलता के आरोप असत्य व निराधार पाये गये है। थाना फरीदपुर पर प्रकरण के सम्बन्ध में प्राप्त तहरीरी सूचना के आधार पर एनसीआर पंजीकृत कर प्रधानाध्यापक के विरूद्ध अन्तर्गत धारा 151 सीआरपीसी की कार्यवाही की गयी है । जांच से अश्लीलता के आरोप असत्य व निराधार पाये गये है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *