मंदिरों का जीर्णोद्धार करके सरकार संभल को बनाए पर्यटन स्थल

Uttar Pradesh तीज-त्यौहार

संजीव गुप्ता, लव इंडिया, संभल। संत-महंत, पुजारी, पंडित जन के साथ हिंदू जागृति मंच ने धर्मसभा आयोजित करके संभल को पर्यटन स्थल बनाने की मांग को मजबूत किया। संभल के आध्यात्मिक, सांस्कृतिक विकास को सरकार से मांग करते हुए समाज जागरण किया।

कैला देवी धाम में हिंदू जागृति मंच द्वारा आयोजित धर्म सभा में क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों, मठ मंदिरों के साधु- संत- महंत, पुजारी पंडित जन ने भाग लेकर सामूहिक रूप से संभल को पर्यटन स्थल बनाने का संकल्प लिया‌। मंदिरों के जीर्णोद्धार कराने का तथा सभी सरकारी योजनाओं का शत प्रतिशत समाज को लाभ दिलाने की बात कही गई। धर्म सभा का प्रारंभ कैला देवी धाम के महंत श्री ऋषि राज गिरी, उदयवीर सिंह, अनंत कुमार अग्रवाल, अजय गुप्ता सर्राफ, अजीत पाल सिंह यादव ने कैला देवी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित करके तथा पूजन अर्चन कर के किया। राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम का सामूहिक गायन किया गया।

मां कैला देवी की जय जयकार भारत माता की जय जय कार के साथ प्रारंभ हुई धर्मसभा में अपनी बात रखते हुए हिंदू जागृति मंच के प्रांतीय कार्य अध्यक्ष अजय गुप्ता सर्राफ ने कहा कि सभी संतों महात्माओं का कल्याण हो इसके लिए हिंदू जागृति मंच सभी सरकारी योजनाओं का लाभ मठ मंदिरों तक पहुंचाने तथा मंदिरों के द्वारा समाज तक पहुंचाने का कार्य निरंतर करता रहेगा। मंडल अध्यक्ष अनन्त कुमार अग्रवाल ने प्रत्येक मठ मंदिर में संध्या वंदन आरती का समय निर्धारित करने को कहा और सुझाव दिया कि सभी मंदिरों में नित्य प्रति समाज को एकत्र कर संध्या वंदन आरती निश्चित समय पर होनी चाहिए। इसमें सभी मठाधीश, संत और पुजारी सक्रिय भूमिका निभाएं।

पूर्व जिला पंचायत सदस्य उदयवीर सिंह ने प्रस्ताव रखा कि संभल के सभी मंदिरों का जीर्णोद्धार करने के लिए साथ ही संभल में 68 तीर्थ 19 कूपों का जीर्णोद्धार करने के लिए भगवान श्री कल्कि विष्णु की अवतार स्थली संभल का सम्मान बढ़ाने के लिए सरकार को पर्यटन स्थल घोषित करना चाहिए और इसके लिए समस्त हिंदू समाज मांग करता है। प्रस्ताव के पक्ष में कल्कि भगवान की जय जयकार के साथ सर्वसम्मति से प्रस्ताव पास करके कहा कि प्रत्येक मठ की ओर से प्रत्येक मंदिर की ओर से और सभी संगठन पर्यटन स्थल बनाने के लिए राज्य सरकार और केंद्र सरकार से पुरजोर मांग करेंगे। समाजसेवी अजीत पाल सिंह यादव ने ऐसा हिंदू समाज बनाने का आह्वान किया जिसमें छुआछूत, छोटा बड़ा, अमीर गरीब का भेद खत्म हो और सभी भाईचारे की भावना के साथ परस्पर एक दूसरे के दुख सुख में काम आएं।

भाजपा नेता हरेंद्र सिंह चौधरी ने धर्म सभा आयोजन की प्रशंसा करते हुए कहा कि शहर शहर में मंदिर मंदिर धर्म सभाएं आयोजित होती रहनी चाहिए यह सिलसिला कभी थमना नहीं चाहिए और समाज जागरण तथा अपने मान बिंदुओं की रक्षा का और उनके सम्मान का संकल्प लेना चाहिए। गवां नगर पंचायत के अध्यक्ष अखिलेश अग्रवाल ने हिंदू समाज में आई कुरीतियों को दूर करने ,आपसी मेलजोल बढ़ाने जातिभेद को खत्म करने तथा भारतीय संस्कृति के मान बिंदुओं का सम्मान करने के लिए मंदिरों को मठों को आगे आना चाहिए।

धर्म सभा को संबोधित करते हुए समारोह अध्यक्ष एवं कैला देवी धाम के महंत ऋषि राज गिरी ने कहा कि भगवान श्री कल्कि विष्णु के अवतार स्थली संभल जहां देव निर्मित 68 तीर्थ 19 कूप हैं। ऐसे संपूर्ण विश्व में कहीं दूसरा कोई स्थल नहीं है। ऐसे पवित्र धाम को हर कीमत पर पर्यटन स्थल घोषित कराया जाएगा। जिससे सभी मंदिरों के रास्ते सुंदर बनें। उनका जीर्णोद्धार हो और सभी 68 तीर्थ कब्जा मुक्त हों इसके अलावा संभल क्षेत्र में कैला देवी धाम के निकट मेडिकल कॉलेज सहित वह सभी कार्य कराए जाएंगे जो प्रदेश सरकार से संभव हैं।

उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बारे में कहा कि मुख्यमंत्री की नजर कैला देवी क्षेत्र पर और संभल पर विशेष रूप से है। वह संभल को पर्यटन स्थल बनाएंगे ऐसा प्रत्येक नागरिक को विश्वास रखना चाहिए। धर्म सभा में हिंदू जागृति महिला मंच, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, नारी उत्थान समिति, जैसी अनेक संस्थाओं ने भाग लिया तो वहीं ब्लाक प्रमुख जुनावई रवि यादव, ब्लॉक प्रमुख पवासा हृदेश यादव, मुकेश शर्मा, महंत दीनानाथ, सुभाष चंद्र शर्मा, संजीव कुमार शर्मा, सरिता गुप्ता, प्रीति शर्मा, सीमा आर्य, सुनीता यादव ने धर्म सभा में अपने विचार रखे।

लोकतंत्र रक्षक सेनानी चौधरी महिपाल सिंह, सहित अनेक अतिथियों को सम्मानित किया गया। तदुपरांत कैला देवी धाम के महंत श्री ऋषिराज गिरी जी महाराज को भगवा शॉल ओढ़ाकर, भगवा पगड़ी पहनाकर, फूल माला और भगवा पटका धारण कराकर, कटार भेंट कर हिंदू जागृति मंच के सभी सदस्यों ने सामूहिक रूप से उनकी समाज सेवा, धर्म सेवा और कार्यक्रम आयोजन के लिए स्वागत सम्मान किया। संभल के अनेक तीर्थों मंदिरों से पहुंचे संत महंतों पुजारियों ने अपनी अपनी समस्याएं और सुझाव रखकर धर्म सभा को सफल किया। धर्म सभा समारोह का कुशल और सफल संचालन हिंदू जागृति मंच के प्रदेश महामंत्री सुबोध कुमार गुप्ता ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *