5 और 6 जून को ट्रेन सफर से पहले इस खबर को जरूर पढ़ें

Uttar Pradesh Uttarakhand

उमेश लव, देहरादून / मुरादाबाद। मण्डल के ज्वालापुर-हरिद्वार रेलखण्ड पर ढॉंचागत सुधार तथा विकास कार्यों हेतु ट्रैफिक एवं पॉवर ब्लॉेक के कारण निम्न रेलगाडि़यॉं अस्थाई रूप से प्रभावित रहेंगी।

यह जानकारी उत्तर रेलवे मुरादाबाद मण्डल के वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक ( कोचिंग) सुधीर सिंह ने दी। बताया कि मुरादाबाद मण्डल के ज्वालापुर-हरिद्वार रेलखंड पर ढॉंचागत सुधार/विकास से संबंधित कार्य हेतु दिनॉंक 05.06.2022 तथा 06.06.2022 को ट्रैफिक व पावर ब्लॉक लिया जायेगा । जिसके परिणाम स्वरूप निम्नलिखित रेलगाडियां अस्थाई रूप से प्रभावित रहेंगी:-

रदद् रहने वाली रेलगाड़ियां:-

1- गाड़ी संख्या 04374/04373 देहरादून-सहारनपुर-देहरादून स्पेशल दिनॉंक 05.06.2022 तथा 06.06.2022 को निरस्त रहेगी ।

2- गाड़ी संख्या 04359 चंदौसी-हरिद्वार स्पेशल दिनॉंक 06.06.2022 तथा 07.06.2022 को निरस्त रहेगी।

3- गाड़ी संख्या 04360 हरिद्वार-चंदौसी स्‍पेशल दिनॉंक 05.06.2022 तथा 06.06.2022 को निरस्त रहेगी।

आंशिक रूप से निरस्त रेलगाड़ियां:-

1- दिनॉंक 05.06.2022 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली गाड़ी संख्या 19031 अहमदाबाद-योगनगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस अपनी यात्रा मेरठ सिटी पर समाप्त करेगी । यह गाड़ी मेरठसिटी तथा योगनगरी ऋषिकेश के मध्य निरस्त रहेगी ।

2-दिनॉंक 06.06.2022 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली गाड़ी संख्या 19032 योग नगरी ऋषिकेश- अहमदाबाद एक्सप्रेस अपनी यात्रा मेरठ सिटी से प्रारम्भ करेगी । यह गाड़ी मेरठसिटी तथा योगनगरी ऋषिकेश के मध्य निरस्त रहेगी ।

3- दिनॉंक 06.06.2022 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली गाड़ी संख्या 12017 नई दिल्ली-देहरादून शताब्दी‍ एक्सप्रेस अपनी यात्रा सहारनपुर पर समाप्त करेगी। यह गाड़ी सहारनपुर तथा देहरादून के मध्य निरस्त रहेगी ।

4-दिनॉंक 06.06.2022 को यात्रा प्रारम्भा करने वाली गाड़ी संख्या 12018 देहरादून-नई दिल्ली शताब्दी् एक्ससप्रेस अपनी यात्रा सहारनपुर से प्रारम्भ करेगी । यह गाड़ी सहारनपुर तथा देहरादून के मध्य निरस्त रहेगी ।

5-दिनॉंक 05.06.2022 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली गाड़ी संख्या 14229 प्रयागराज संगम-योगनगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस अपनी यात्रा रूड़की पर समाप्त करेगी । यह गाड़ी रूड़की तथा योगनगरी ऋषिकेश के मध्य निरस्त रहेगी ।

6- दिनॉंक 06.06.2022 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली गाड़ी संख्या 14230 योगनगरी ऋषिकेश-प्रयागराज संगम एक्सप्रेस अपनी यात्रा रूड़की से प्रारम्भ करेगी। यह गाड़ी रूड़की तथा योगनगरी ऋषिकेश के मध्य निरस्त रहेगी ।

7- दिनॉंक 06.06.2022 को यात्रा प्रारम्भर करने वाली गाड़ी संख्या 14712 श्रीगंगानगर-हरिद्वार एक्सप्रेस अपनी यात्रा अम्बाला छावनी पर समाप्त करेगी । यह गाड़ी अम्बााला छावनी तथा हरिद्वार के मध्य निरस्त रहेगी ।

8- दिनॉंक 06.06.2022 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली गाड़ी संख्या 14711 हरिद्वार-श्रीगंगानगर एक्सप्रेस अपनी यात्रा अम्बााला छावनी से चलेगी। यह गाड़ी अम्बााला छावनी तथा हरिद्वार के मध्य निरस्त रहेगी ।

9- दिनॉंक 06.06.2022 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली गाड़ी संख्या 12054 अमृतसर-हरिद्वार एक्स्प्रेस अपनी यात्रा सहारनपुर पर समाप्त करेगी । यह गाड़ी सहारनपुर तथा हरिद्वार के मध्य निरस्त रहेगी ।

10-दिनॉंक 06.06.2022 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली गाड़ी संख्या 12053 हरिद्वार-अमृतसर एक्सप्रेस अपनी यात्रा सहारनपुर से प्रारम्भ करेगी । यह गाड़ी सहारनपुर तथा हरिद्वार के मध्य निरस्त रहेगी ।

रेलगाडि़यों को मार्ग में रोककर चलाना :-

1- दिनांक 05.06.2022 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली गाड़ी संख्या 19020 हरिद्वार-बांद्रा टर्मिनस एक्स‍प्रेस को 20 मिनट मार्ग में रोक कर चलायी जाएगी ।

2- दिनांक 05.06.2022 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली गाड़ी संख्या 14712 श्रीगंगानगर-हरिद्वार एक्सप्रेस को 30 मिनट मार्ग में रोक कर चलायी जाएगी ।

3- दिनांक 05.06.2022 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली गाड़ी संख्या 12054 अमृतसर-हरिद्वार एक्सप्रेस को 30 मिनट मार्ग में रोक कर चलायी जाएगी ।

4-दिनांक 05.06.2022 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली गाड़ी संख्या 04359 हरिद्वार-चंदौसी स्पेरशल को 30 मिनट मार्ग में रोक कर चलायी जाएगी ।

5- दिनांक 05.06.2022 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली गाड़ी संख्या 12369 हावड़ा-देहरादून एक्सएप्रेस को मार्ग में 30 मिनट रोक कर चालायी जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *