डुगडुगी वाले टीचर जी ने वोट के लिए गांव की गली-गली में ग्रामीणों को किया जागरूक

Uttar Pradesh टेक-नेट तीज-त्यौहार तेरी-मेरी कहानी नारी सशक्तिकरण युवा-राजनीति वीडियो शिक्षा-जॉब

लव इंडिया, मुरादाबाद। ‘मेरा वोट मेरा अधिकार’ विषय पर नुक्कड़ नाटक कर उच्च प्राथमिक विद्यालय थांवला के टीचर जी ने वोट के लिए गांव की गली गली में ग्रामीणों को जागरूक किया।


उपजिलाधिकारी बिलारी के आदेशानुसार उच्च प्राथमिक विद्यालय थांवला बिलारी में सोमवार को मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। सर्वप्रथम विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा मतदान संबंधी स्लोगन बनाकर तथा डुगडुगी के माध्यम से रैली निकाल कर सभी ग्राम वासियों को मतदान जागरूकता हेतु एक स्थान पर एकत्रित किया गया। प्रधानाध्यापक अब्दुल अहद तथा विज्ञान शिक्षक अक्षय कुमार के मार्गदर्शन में बच्चों ने शानदार मतदाता जागरूकता नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन किया गया, जिसके माध्यम से वृद्ध, दिव्यांग तथा बुजुर्गों को शत प्रतिशत मतदान करने हेतु जागरूक किया गया।

विद्यालय स्टाफ एवं समस्त छात्र-छात्राओं ने गली-गली घूम-घूम कर, चौराहों पर, चबूतरो पर इकट्ठा होकर सभी ग्राम वासियों को अधिक से अधिक मतदान करने के लिए प्रेरित किया। विद्यालय के छात्र-छात्राएं कभी वृद्ध जन को मतदाता जागरूकता हेतु प्रेरित करते तो कभी अपने देश के स्वतंत्रता सेनानियों शहीद भगत सिंह चंद्रशेखर आजाद तथा रानी लक्ष्मीबाई का किरदार निभाकर सभी ग्राम वासियों, जनप्रतिनिधियों, महिलाओं को जागरूक किया और उनके एक वोट की महाशक्ति को समझाया। छात्र-छात्राओं ने सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो, जन-जन की है यही पुकार, वोट देना है मेरा अधिकार, अपना वोट देकर आया, नई सरकार चुनकर लाया आदि नारों के साथ सभी ग्राम वासियों को शत-प्रतिशत मतदान करने के लिए जागरूक किया।

मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में ग्राम प्रधान सायरा, उनके सुपुत्र रेहान पाशा ने भी अधिक से अधिक मतदान करने के लिए प्रेरित किया। शफ़क़ जहरा (CHO), विभिन्न जागरूक मतदाताओं फिरोज आलम,आशकार, सूफी जी, तनवीर आलम, परवेज अंसारी तथा आंगनबाड़ी कार्यकत्री जहरा फरजाना, गुलिस्ता परवीन, अंजुम आरा आदि लोगों ने चौराहों पर हो रहे नुक्कड़ नाटक से प्रेरित होकर अधिक से अधिक मतदान जागरूकता फैलाने हेतु शपथ ली। उच्च प्राथमिक विद्यालय थांवला बिलारी की छात्रा शुमायला, रहनुमा सिदरा, सानिया, सारेबा, आयशा तथा छात्र खृतराज,अब्दुल हादी, अलफिशान, फैजान, निजामुद्दीन शोएब आदि सभी छात्रों ने नुक्कड़ नाटक में प्रतिभाग किया। प्राथमिक विद्यालय थांवला से प्रधानाध्यापक श्री अखलाक हुसैन तथा शाइस्ता जहां गरिमा वर्मा का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम का संचालन विज्ञान शिक्षक अक्षय कुमार द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *