संभल के तीर्थ अमृत सरोवर के रूप में विकसित करे प्रशासन: अरविंद शंकर शुक्ला

Uttar Pradesh तीज-त्यौहार

संजीव गुप्ता, लव इंडिया, संभल। हिंदू जागृति मंच के सदस्यों ने संभल के 68 तीर्थों की भूमि को अतिक्रमण मुक्त करने तथा तीर्थों को अमृत सरोवर के रूप में विकसित करने की शासन-प्रशासन से पुरजोर मांग की है।

मुरादाबाद रोड पर स्थित हिंदू जागृति मंच के मंडल अध्यक्ष अनंत कुमार अग्रवाल के निवास पर आयोजित बैठक में सर्वप्रथम भारत माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित किया गया। तत्पश्चात हिंदू जागृति मंच के जिला उपाध्यक्ष अरविंद शंकर शुक्ला ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा संचालित योजना के अंतर्गत संभल के तीर्थों को अमृत सरोवर के रूप में विकसित किया जाए। तीर्थों को अमृत सरोवर के रूप में पक्का बना कर उनका सौंदर्यकरण होना चाहिए।

बैठक में सर्वसम्मति से तय किया कि संभल के सभी तीर्थों- मंदिरों को अतिक्रमण मुक्त करने तथा सभी तीर्थों को चिह्नित करने, बोर्ड लगाने, सौंदर्य करण करने तथा केंद्र सरकार की योजना के अंतर्गत अमृत सरोवर के रूप में विकसित करने को लेकर हिंदू जागृति मंच का प्रतिनिधि मंडल उप जिलाधिकारी संभल तथा जिलाधिकारी संभल से वार्ता करेंगे, ज्ञापन सौंपेंगे।

बैठक में हिंदू जागृति मंच के प्रांत कार्य.अध्यक्ष अजय गुप्ता सर्राफ , प्रदेश महामंत्री सुबोध कुमार गुप्ता, मंडल अध्यक्ष अनंत कुमार अग्रवाल,जिला अध्यक्ष अरुण कुमार अग्रवाल, जिला महामंत्री विकास कुमार वर्मा, जिला कोषाध्यक्ष शलभ रस्तोगी, जिला उपाध्यक्ष सुभाष चंद्र शर्मा, जिला मंत्री अमन सिंह, राजेंद्र गुर्जर, जिला सांस्कृतिक मंत्री विष्णु कुमार, विधिक सलाहकार मनमोहन गुप्ता, नगर महामंत्री श्याम शरण शर्मा, जिला मीडिया प्रमुख भरत मिश्रा, नगर मंत्री अमित शुक्ला, युवा मंच के जिला संयोजक वैभव गुप्ता, महिला मंच की प्रदेश अध्यक्ष नेहा मलय, जिला अध्यक्ष सरिता गुप्ता, नगर अध्यक्ष गुंजा गुप्ता, आदि ने अपने विचार व्यक्त किए। बैठक की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष सुभाष चंद्र मोंगिया ने की तथा संचालन युवा मंच के जिला अध्यक्ष नवनीत कुमार ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *