जनपद के 470 ग्राम पंचायत भवनों में डिस्ट्रिक्ट ई गवर्नेंस सोसायटी के अधीन जन सुविधा केंद्र हेतु ऑनलाइन आवेदन करें : डॉ अरोरा

Uttar Pradesh टेक-नेट

लव इंडिया, मुरादाबाद। जिले के 470 ग्राम पंचायतों में जहां पंचायत भवन का निर्माण पूरे हो चुका है एक जन सेवा केंद्र की स्थापना की जानी है उल्लेखनीय है कि शासन आदेशों के क्रम में उक्त पंचायत भवनों में पंचायत सहायकों की नियुक्ति करते हुए सचिवालय की स्थापना की जा चुकी है। आरजीएसए योजना अंतर्गत पंचायत भवनों में आठ कमरे एक बड़ा हॉल व शौचालय इत्यादि की सुविधा उपलब्ध है।

ज़िला सूचना विज्ञान अधिकारी डॉ संजय अरोरा ने बताया मुरादाबाद जनपद में डिस्ट्रिक्ट ई गवर्नेंस सोसायटी के अंतर्गत जन सुविधा केंद्र हेतु दो सर्विस प्रोवाइडर , सहज जन सुविधा केंद्र तथा सीएससी के जन सुविधा केंद्र पूर्व से ही कार्यरत हैं प्रदेश सरकार की युवाओं हेतु अधिकतम रोजगार सृजन योजना के क्रम में ग्राम पंचायत में उन्हीं VLE का चयन किया जाएगा जिनके पास पूर्व में इन दोनों सर्विस प्रोवाइडर का सीएससी आईडी ना बना हो ग्राम पंचायत भवन में ऐसे VLE को ई डिस्टिक से संबंधित समस्त सुविधाएं यथा आय प्रमाण पत्र/ जाति प्रमाण पत्र/ निवास प्रमाण पत्र /खतौनी की नकल व अन्य ऑनलाइन सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी ताकि आम जनमानस को उनके निवास स्थान के समीप ही यह सारी शासकीय सुविधाएं बिना सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगाए आसानी से उपलब्ध हो सके।

जन सुविधा केंद्र हेतु जिले में चयनित दोनों एजेंसी द्वारा VLE के रजिस्ट्रेशन हेतु रु 1500/ शुल्क निर्धारित किया गया है। आवेदन करने हेतु जनपद मुरादाबाद की शासकीय वेबसाइट moradabad.nic.in के पृष्ठ पर जाकर लिंक https://moradabad.nic.in/regarding-establishment-of-jan-suvidha-kendra-csc-in-the-gram-panchayat-bhawans/पर क्लिक करें तथा अपने से संबंधित विकास खंड का चयन करते हुए ऑनलाइन आवेदन करें वर्तमान में जनपद की वेबसाइट द्वारा किए गए आवेदन के लिए कोई शुल्क जमा नहीं करना है अपितु आवेदन के स्वीकार करने के बाद संबंधित डिस्टिक सर्विस प्रोवाइडर को रु1500/= का ऑनलाइन भुगतान जमा करना होगा। ग्राम पंचायत भवन में VLE द्वारा कंप्यूटर/ लैपटॉप/ कंप्यूटर प्रिंटर/ इंटरनेट आदि की व्यवस्था स्वयं करनी होगी। स्थान/फर्नीचर व बिजली की सुविधा ग्राम पंचायत द्वारा दी जाएगी। वहन ग्राम पंचायत द्वारा दी जाएगी इस हेतु VLE को प्रतिमाह ग्राम पंचायत को न्यूनतम निर्धारित शुल्क जमा करना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *