अक्षय तृतीया परशुराम जयंती और ईद से पहले एडीजी ने लिया जायजा

Uttar Pradesh

मुरादाबाद। ईदुल फितर, परशुराम जयंती और अक्षय तृतीया जैसे त्योहारों पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए रविवार को अपर पुलिस महानिदेशक (बरेली जोन) शहर की सड़कों पर उतरे और मुगलपुरा क्षेत्र में पैदल भ्रमण करके व्यवस्थाएं देखीं। इससे पहले उन्होंने थाने में धर्मगुरुओं और संभ्रांत लोगों के साथ बैठक करके शांति बनाए रखने का आह्वान करते हुए चेतावनी दी है कि गड़बड़ी फैलाने की कोशिश करने वालों से पुलिस सख्ती से निपटेगी। इसके अलावा ईदगाह में नमाज की तैयारी के साथ बाजारों में खरीददारों की भारी भीड़ रही।

देर रात तक बाजार रहे गुलजार

शहर में टाउन हाल, चौमुखापुल, अमरोहा गेट, मंडी चौक, सम्भली गेट, सराय, बुधबाजार, जीएमडी रोड, गंज बाजार में दुकानें देर रात तक खुली रहीं। बाजारों में ग्राहकों की भीड़ रही। रविवार को जूते चप्पल, टोपी, इत्र बेचने वाली दुकानों पर ग्राहक जुटे रहे। इसी तरह महिलाओं की भीड़ चूड़ी, मेकअप का सामान खरीदने वालों की दुकानों पर देखी गई। गौरतलब है कि पिछले दो वर्षों से ईद के मौके पर कोरोना का असर रहने से लोगों ने सादगी से ईद मनाई थी।

जनता के विचार जाने एडीजी ने

एडीजी बरेली जोन राज कुमार ने मुगलपुरा थाने में शांति समिति की बैठक करके जनता का पक्ष जाना। बैठक में त्योहारों पर व्यवस्था के प्रति लोगों ने अपने सु­ााव रखे। इसके बाद एडीजी बरेली जोन ने शहर के विभिन्न इलाकों का पैदल भ्रमण किया। इस दौरान डीआईजी शलभ माथुर, एसएसपी हेमंत कुटियाल आदि अधिकारी व पुलिस मौजूद रही।

इस बीच एडीजी ने बताया कि कोतवाली और मुगलपुरा में संभ्रांत नागरिकों से वार्ता की गई। सभी से त्योहारों पर शांति बनाए रखने का आग्रह किया गया है। सभी को आश्वस्त किया गया कि प्रभावी पुलिस व्यवस्था सभी पर्वों पर रहेगी। उन्होंने कहा है कि थाना स्तर पुलिस को प्रमुख चौराहों और बाजारों में पैदल भे्रमण करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस की जिम्मेदारी है कि आम जनमानस में सुरक्षा की भावना जागृत रहे। व्यस्त चौराहों पर यातायात व्यवस्था बनाए रखने को भी कहा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *