सपा एमएलए के बाद अब पीतलनगरी में बाबा का बुलडोजर चल रहा चड्डा ग्रुप की बिल्डिंग पर

Uttar Pradesh अपराध-अपराधी युवा-राजनीति

लव इंडिया मुरादाबाद उत्तर प्रदेश में दोबारा से सत्ता संभालने के बाद योगी आदित्यनाथ सरकार का बुलडोजर चलने लगा है 1 दिन पहले उत्तर प्रदेश के बरेली जनपद में समाजवादी पार्टी के विधायक के पेट्रोल पंप को ध्वस्त करने के बाद ऐसे लोगों में दहशत है जो कानून को कानून नहीं समझते थे और जहां चाहे वहां अवैध तरीके से निर्माण कर लिया करते थे।

बरेली बरेली के बाद अब बाबा का बुलडोजर पीतल नगरी अर्थात मुरादाबाद शहर में गरज रहा है और वह भी कोई छोटे-मोटे व्यक्ति पर नहीं और ना ही नेता जी पर बल्कि एक ऐसे व्यक्ति की बिल्डिंग पर चल रहा है जो शराब की दुनिया में डंका बजाते हैं जी हां मुरादाबाद के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के कांट रोड स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट पर यह बुलडोजर चल रहा है बताया जाता है मुरादाबाद विकास प्राधिकरण के नियमों को कानून पर रखकर यह अपार्टमेंट बढ़ा दिए गए थे सबसे खास बात यह थी इस सत्ता के दबाव में इनका नक्शा भी पास करा लिया गया था। गैलेक्सी अपार्टमेंट चड्ढा ग्रुप का बताया जा रहा है फिलहाल अभी कार्यवाही चल रही है और इसको लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हैं इसमें एक चर्चा यह भी है कि पूर्व मंत्री आजम खां के बेहद करीबी सपा नेता युसूफ मलिक की कुंडली को भी पुलिस प्रशासन ने खंगालना शुरू कर दिया है बताते हैं कि मुलायम सिंह और अखिलेश यादव की सरकार में युसूफ मलिक और उनके भाइयों के साथ-साथ रिश्तेदारों को भी प्रशासन पर इतना दबदबा था कि कोई कुछ करने के लिए तैयार नहीं रहता था यही कारण की युसूफ मलिक ने सपा सरकार में मनमर्जी के काम किए इसी के चलते पुलिस प्रशासन का मानना है कि युसूफ मलिक और उनके करीबियों ने गलत तरीके से अथाह संपत्ति अर्जित की है फिलहाल युसूफ मलिक जेल में है क्योंकि वह एक मामले में रामपुर से जेल जा चुके हैं जबकि मुरादाबाद पुलिस को उनकी नगर निगम के अपर मुख्य आयुक्त को धमकी देने के मामले में तलाश थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *