ऐश्वर्या राय पर टिप्पणी कर फंसे राहुल गांधी, भाजपा का तंज-कितना नीचे गिरोगे

India International Uttar Pradesh Uttarakhand अपराध-अपराधी खाना-खजाना खेल-खिलाड़ी टेक-नेट तेरी-मेरी कहानी नारी सशक्तिकरण बॉलीवुड युवा-राजनीति लाइफस्टाइल

हाल ही में भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने उत्तर प्रदेश में एक जनसभा में मशहूर फिल्म अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन के खिलाफ विवादित टिप्पणी कर दी थी। इसे लेकर राहुल गांधी को तीखी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। अब भाजपा ने भी राहुल गांधी को निशाने पर ले लिया है।Recently, during the Bharat Jodo Nyaya Yatra, Rahul Gandhi had made controversial remarks against famous film actress Aishwarya Rai Bachchan in a public meeting in Uttar Pradesh. Rahul Gandhi is facing sharp criticism regarding this. Now BJP has also targeted Rahul Gandhi.

भाजपा ने आरोप लगाया है कि राहुल गांधी सफल महिलाओं के खिलाफ खतरनाक स्तर का जुनून रखते हैं। साथ ही भाजपा ने राहुल गांधी पर निचले स्तर की राजनीति करने का आरोप लगाया। क्या कहा भाजपा ने भाजपा की कर्नाटक इकाई ने सोशल मीडिया पर साझा एक पोस्ट में लिखा कि ‘कांग्रेस के युवराज राहुल गांधी को अपने दम पर सफल होने वाली महिलाओं से अब खतरनाक स्तर के जुनूनी हो गए हैं। भारतीयों द्वारा लगातार नकारे जाने से राहुल गांधी निचले स्तर पर गिर गए हैं और भारत के गर्व ऐश्वर्या राय के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणियां कर रहे हैं।’ The BJP has alleged that Rahul Gandhi has a dangerous level of obsession against successful women. BJP also accused Rahul Gandhi of doing low level politics. What BJP said: BJP’s Karnataka unit wrote in a post shared on social media that ‘Congress’ crown prince Rahul Gandhi has now become dangerously obsessed with women who have become successful on their own. Rahul Gandhi has stooped low due to constant rejection by Indians and making derogatory comments against the pride of India, Aishwarya Rai.

भाजपा ने आगे लिखा कि ‘चौथी पीढ़ी के वंशवादी राहुल गांधी के पास कोई उपलब्धि नहीं है, वे ऐश्वर्या राय बच्चन के खिलाफ टिप्पणी कर रहे हैं, जबकि ऐश्वर्या राय बच्चन ने राहुल गांधी के पूरे परिवार से ज्यादा भारत को गौरवान्वित किया है।’ कर्नाटक भाजपा ने सीएम सिद्धारमैया को भी निशाने पर लिया और उन्हें संबोधित करते हुए लिखा कि ‘आपके बॉस लगातार कन्नड़ के लोगों का अपमान कर रहे हैं, ऐसे में आप कन्नड़ लोगों के सम्मान के लिए क्या इस अपमान के खिलाफ कुछ बोलेंगे या फिर आप अपनी कुर्सी बचाने के लिए चुप रहेंगे?’BJP further wrote that ‘Fourth generation dynastic Rahul Gandhi has no achievements, he is commenting against Aishwarya Rai Bachchan, whereas Aishwarya Rai Bachchan has made India more proud than the entire family of Rahul Gandhi.’ Karnataka BJP also targeted CM Siddaramaiah and while addressing him wrote that ‘Your boss is continuously insulting the Kannada people, in such a situation, will you say something against this insult for the respect of the Kannada people or will you stand your ground? Will you remain silent to save your chair?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *