मुरादाबाद से रितेश, बिलारी से फहीम, ठाकुरद्वारा से नवाब जान फिर बने विधायक, कुंदरकी से जियाउर रहमान, कांठ से कमाल अख्तर जीते

Uttar Pradesh युवा-राजनीति

मुरादाबाद। आखिरकार लंबी जद्दोजहद और उतार-चढ़ाव के बाद शहर विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी चुनाव जीत गए हैं। जीत के नजदीक पहुंचकर भी हाजी यूसुफ अंसारी को 782 वोट से हार का सामना करना पड़ा है। भाजपा की जीत से पहले करीब दो घंटे से अधिक तक पर्चियों की गिनती की गई। रिकाउंटिग के बाद रितेश गुप्ता ने जीत दर्ज की है।

दो मशीनों के प्रिंट नहीं निकलने से हुई देरी

याद रहे कि शहर में 41 चक्र की मतगणना मुकम्मल होने पर भाजपा रितेश गुप्ता करीब नौ सौ वोटों से आगे हो गए थे। गिनती के दौरान एक एचएसबी इंटर कालेज और एक पीतल बस्ती की ईवीएम से प्रिंट नहीं निकल सका था। इसलिए इन मशीनों से निकली पर्ची की गिनती की गई है। करीब दो घंटे तक कई मर्तबा पर्ची गिनने के बाद रात करीब पौने आठ बजे प्रशासन ने रितेश गुप्ता के जीतने का एलान कर दिया है।

इस सीट पर वोटों की अंतिम गिनती यह रही थी जिसमें पर्ची की गिनती शामिल नहीं है। इरशाद सैफी बसपा 13809, हाजी यूसुफ अंसारी सपा मत 146498, हाजी रिजवान कुरैशी कांग्रेस मत 5270, रितेश कुमार गुप्ता भाजपा मत 147419, अविनाश चंद मत 555, दानिश मत 256, वकी रशीद 2648, विपिन 354, डॉक्टर एपी सिंह आप 789, शमशाद एहमद 322 वोट मिले। नोटा का प्रयोग 1394 लोगों ने किया।

ठाकुरद्वारा से फिर विधायक बने सपा के विधायक नवाब जान

जाहिर है उत्तर प्रदेश में भाजपा की लहर के विपरीत जिले में सपा की हवा रही। नगर विधानसभा क्षेत्र में मामूली अंतर से सपा के हाजी यूसुफ अंसारी चुनाव हार गए हैं। इसके अलावा कुंदरकी, ठाकुरद्वारा, कांठ, मुरादाबाद देहात और बिलारी सीट से सपा प्रत्याशी चुनाव जीत गए हैं।

कमाल, नासिर, जिया. नवाब व फहीम जीते

मुरादाबाद देहात से विजयी समाजवादी पार्टी के नासिर कुरेशी

मतगणना में बिलारी और ठाकुरद्वारा सीट पर भाजपा ने शुरू से बढ़त बना रखी थी, लेकिन मतगणना के आखिरी चरणों में सपा ने बाजी पलट दी और ठाकुरद्वारा से नवाबजान ने करीब 14 हजार वोटों से, बिलारी के मो. फहीम ने करीब आठ बजार वोटों से जीत हासिल कर ली।

कांठ से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी कमाल अख्तर विजयी हुए

इसी तरह कांठ सीट पर सपा के कमाल अख्तर ने भाजपा के राजेश कुमार चुन्नू को बड़े अंतर से तथा मुरादाबाद देहात सीट से हाजी नासिर कुरैशी ने भाजपा के केके मिश्रा को बड़े अंतर से हराया है।

कुंदरकी से विजयी समाजवादी पार्टी के जियाउर रहमान वर्क

कुंंदरकी सीट पर शुरू से बढ़त बनाए सपा के जियाउर्रहमान बीच में थोड़ा लड़खड़ाए थे, लेकिन थोडी देर में वह सम्भले और बड़े अंतर से भाजपा के कमल कुमार को पराजित कर दिया है। गौरतलब है कि वर्ष 2017 में भी भाजपा की लहर होने के बावजूद सपा ने चार सीटों पर जीत हासिल की थी। इस चुनाव में सपा ने पांच सीटों पर कब्जा जमा लिया है। शहर विधानसभा सीट पर भाजपा के रितेश गुप्ता मामूली अंतर से चुनाव जीत गए हैं। बताते हैं उन्होंने करीब 900 वोट से जीत दर्ज की है। जीत और हार के अंतिम आंकड़े आयोग के आंकड़े मिलने पर प्रकाशित किए जाएंगे।

मुरादाबाद देहात से नासिर कुरेशी सपा विधायक चुने गए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *