अंतरराष्ट्रीय महिला कामगार दिवस पर एकत्र महिलाओ ने की बराबरी का दर्जा देने की मांग

Uttar Pradesh

ठाकुरद्वारा। मंगलवार को प्रगतिशील महिला मंच की संयोजिका सरोज देवी के नेतृत्व में भारी संख्या में महिलाएं अखिल भारतीय किसान मजदूर सभा के कैंप कार्यालय रामूवाला गणेश पर अंतरराष्ट्रीय महिला कामगार दिवस मनाने के लिए इकट्ठा हुई। इस दौरान राजबाला ने संबोधित करते हुए कहा कि जब जब महिला शक्ति ने अपनी आवाज बुलंद की है तब तब महिलाओं ने अपने अधिकारों का इतिहास रचा है जैसे ब्रिटिश शासन काल में महारानी लक्ष्मी बाई ने अपने बच्चे को कमर पर बांधकर अंग्रेजो के खिलाफ गदर मचाया था और अंग्रेजों के छक्के छुड़ा दिए थे आज भी अपने अधिकारों को पाने के लिए और समानता के अधिकार के लिए हमें रानी लक्ष्मीबाई बनना होगा और सरकारों को परास्त करते हुए अपने अधिकारों पर विजय पाएंगे यूरोपियन मुल्कों में महिलाओं को ने तो मत के प्रयोग का अधिकार था नहीं कोई चुनाव लड़ने का अधिकार था न ही कामगार महिलाओं को पुरुषों के बराबर मजदूरी या पगार  दी जाती थी आज भी समाज में कारखानों तथा खेतों में काम करने वाली महिलाओं को पुरुषों के बराबर धनराशि नहीं दी जाती है अपने अधिकारों के लिए हमें गोल बंद होना है और अपने अधिकारों के समर्थन में मोर्चा खोलना है

किसान नेता प्रीतम सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि प्रत्येक आंदोलन में महिला शक्ति प्रतिभा करती है तो आंदोलन की ताकत दोगुनी हो जाती है जैसा कि किसान विरोधी तीनों काले कानूनों के विरोध में दिल्ली की सीमाओं पर चले आंदोलन में अपनी पूरी शक्ति का प्रदर्शन किया और सरकार को मजबूर होकर किसानों की मांगों को मानना पड़ा यदि सरकार अपने किए हुए वादों से मुकरती है तो महिलाओं को अपनी पूरी शक्ति के साथ आंदोलन को चलाना होगा ताकि सरकार अपने गलत मंसूबों मेसफल न हो सके तथा मांग की गई कि समाज में महिलाओं पर होने वाले अत्याचारों पर कड़े कदम उठाते हुए रोक लगाई जाए महिलाओं को खेतों में कारखानों में समान काम का समान वेतन दिलवाया जाए जल जंगल और नदियों से कारपोरेट को दूर भगाया जाए यह खेत हमारा है यह फसल हमारी है यह देश हमारा है कामगार महिलाओं को उनकी मेहनत का उचित दाम दिलाया जाए तथा सरकार द्वारा श्रम कानूनों में परिवर्तन करते हुए लाए गए 4 लेबर कोड को समाप्त किया जाए जोकि मेहनतकश वर्ग के बिल्कुल विरोधी हैं अन्यथा महिलाएं अपनी आवाज बुलंद करती रहेंगी और शक्ति का प्रदर्शन करती रहेगी कार्यक्रम में ओमवती कमलेश देवी, राजबाला, राजवती, रेखा रानी, सरिता चौहान, सुमित्रा देवी, चंपा देवी, विमला देवी, पुष्पा रानी, रेनू चौहान, सरोज देवी, आदि मौजूद रहे।

Auto posted By DVNA Services

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *