एक ही गांव के 400 लोगों का डेढ़ करोड़ रुपया लेकर भागी कोऑपरेटिव सोसायटी

Uttar Pradesh अपराध-अपराधी

उमेश लव, लव इंडिया, मुरादाबाद। जनपद के एक गांव के 400 लोगों का डेढ़ करोड़ रुपया लेकर कोऑपरेटिव सोसाइटी फरार हो गई सोसायटी के संचालकों ने 5 साल में इन्हें रकम दोगुना करने का झांसा देकर फंसाया था। निवेश किए गए रकम की अवधि पूर्ण हुई तो पॉलिसी बांड भी भुगतान की आड़ में जमा करा लिए गए। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने इस मामले में सख्त कार्रवाई के आदेश दिए हैं।

कोऑपरेटिव सोसायटी द्वारा ग्रामीणों को दिया गया पॉलिसी बॉन्ड

फरार कंपनी का नाम जेकेवी क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसायटी लिमिटेड मल्टी स्टेट बताया गया है। इस कंपनी का रजिस्टर्ड ऑफिस उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के फैजाबाद रोड पर 225 सहारा शॉपिंग सेंटर में है। वर्ष 2014 में इस कोऑपरेटिव सोसाइटी का ऑफिस उत्तराखंड राज्य के काशीपुर में भी खुला तो इसी कंपनी से संबंधित जेकेवी रियल स्टेट डेवलपर्स लिमिटेड कंपनी में ठाकुरद्वारा थाना क्षेत्र के गांव मीरपुर मोहन चौक निवासी सलीम अहमद पुत्र कलुआ ने खुद को कंपनी का डायरेक्टर बताया और और गांव मलकपुर सेमली के ग्रामीणों को झांसा दिया कि 5 साल में आप की रकम दोगुना करा दूंगा, आप हमारी कंपनी में निवेश करिएगा।

एसएसपी से मिलने के बाद लौटते ग्रामीण

इस पर गांव वाले झांसे में आ गए और उन्होंने रकम जमा करनी शुरू कर दी। कुछ ही दिनों में गांव के चार सौ लोगों ने एक करोड़ 50 लाख रुपए जमा कर दिए। इस बीच सलीम अहमद भी आलीशान कार में घूमने लगा। धीरे धीरे पॉलिसी की 5 साल की अवधि पूरी हो गई और दुनिया भर में कोरोनावायरस फैलने लगा। उत्तर प्रदेश भी इससे अछूता नहीं रहा। ऐसे में अधिकांश ग्रामीणों की पॉलिसी पूरी हो चुकी थी तो ग्रामीणों ने डायरेक्टर सलीम अहमद से पॉलिसी भुगतान के लिए कहा।

इस पर डायरेक्टर सलीम अहमद में निर्धारित समय पर भुगतान का आश्वासन देते हुए उपरोक्त सभी ग्रामीणों से पॉलिसी बांड जमा करा लिया और फिर रातों-रात भूमिगत हो गया। इस पर ग्रामीणों को ठगे जाने का एहसास हुआ उन्होंने कंपनी के बारे में भी छानबीन की तो पता चला कि उपरोक्त कंपनी ने उत्तर प्रदेश उत्तराखंड समेत तीन राज्यों में इसी तरह की धोखाधड़ी की है। फिलहाल सोमवार 1 अगस्त को मलकपुर सेमली के ग्रामीण जिला मुख्यालय पर पहुंचे और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल से मिले और उन्हें पूरे मामले से अवगत कराते हुए कार्यवाही के लिए प्रार्थना पत्र दिया। एसएसपी ने इस मामले में डिलारी पुलिस को कार्रवाई के आदेश दिए हैं।

पकड़े जाने पर डायरेक्टर ने भूमि का बैनामा कराने का दिया था आश्वासन

डेढ़ करोड़ रूपया गवांने के बाद मलकपुर सेमली के लोग जेकेबी रियल स्टेट डेवलपर्स लिमिटेड कंपनी के डायरेक्टर सलीम अहमद की तलाश में झूठे थे और उन्होंने एक दिन सलीम अहमद को पकड़ लिया और अपनी रकम मांगी तो सलीम अहमद (बकौल ग्रामीणों के) ने ताकि रुपया नहीं मिला तो मैं गांव मलकपुर सेमली की आराजी गाटा संख्या 129 और 136 का बैनामा आप लोगों को करा दूंगा जिससे आप की क्षतिपूर्ति पूर्ण हो जाए। ग्रामीणों ने इस पर सलीम अहमद को छोड़ दिया लेकिन सलीम अहमद ने 30 जनवरी 2021 को भूमि को मोहम्मद रिजवान पुत्र लियाकत हुसैन निवासी मीरपुर मोहन चक, दाताराम सिंह पुत्र बलवंत सिंह निवासी राय भूड़, शमशाद हुसैन पुत्र शौकीन निवासी फरीदपुर कासम और मोहम्मद नबी पुत्र जाहिद हुसैन निवासी 184 से बयान वार्ड नंबर 6 ठाकुरद्वारा तथा मिश्री सिंही पुत्र प्रेमराज निवासी लोदीपुर पट्टी ठाकुरद्वारा के पक्ष में करा दिया।

इसी भूमि पर खड़े पेड़ों को काटने पर हुआ हंगामा

कंपनी के डायरेक्टर सलीम अहमद द्वारा अपने साथियों के नाम की गई भूमि पार्क यूकेलिप्टस और पॉपुलर के पेड़ लगे हैं। बकौल ग्रामीणों के इन पेड़ों की कीमत लगभग 30 लाख रुपए है। रविवार को इन पेड़ों को काटने की कोशिश की गई तो कंपनी द्वारा ठगे गए लोग एकत्र हो गए और उन्होंने हंगामा किया। इस पर पेड़ काटने वाले और तथा कथित तौर पर कंपनी के कर्मचारी फरार हो गए।

यही लोगों बना हुआ है ग्रामीणों को दिए गए पॉलिसी बांड पर

एसडीएम ने कहा संपत्ति घोषित होगी विवादित

जिला मुख्यालय पर एसएसपी से मिलने के बाद ग्रामीण ठाकुरद्वारा पहुंचे और एसडीएम से मुलाकात की ग्रामीणों ने एसडीएम को पूरे मामले की जानकारी देते हुए उपरोक्त भूमि पर खड़े पेड़ों को काटने और खोल दो गोल किए जाने से रोकने के साथ-साथ रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग की इस पर एसडीएम ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया और उपरोक्त भूमि के मामले में न्यायालय उचित कार्यवाही की बात कही साथ ही ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि इस भूमि और पेड़ों को खुर्द बुर्द नहीं होने दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *