भाजपा को बाहर रखने के लिए सपा से हाथ मिला सकते हैं: संजय सिंह

Uttar Pradesh युवा-राजनीति

लखनऊ । उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव में आखिरी चरण के लिए 7 मार्च को मतदान होना है, लेकिन इससे पहले आम आदमी पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने बड़ा ऐलान किया। उन्होंने कहा, अगर भाजपा को बाहर रखने के लिए आम आदमी पार्टी की जरूरत पड़ी तो वे सपा से हाथ मिला सकते हैं।

हमारे घोषणापत्र की पार्टियां नकल कर रहीं

संजय सिंह ने कहा, यह हमारी उपलब्धी है कि सारी पार्टियां हमारे घोषणापत्र की नकल कर रही हैं. चाहें वह 300 यूनिट फ्री बिजली का वादा हो या कुछ और. संजय सिंह ने कहा, भाजपा को लगता है कि उनके अलावा सब गद्दार हैं. संजय सिंह ने कहा, CM खुद को बाबा बुलडोजर कहलवा कर खुश हो रहे हैं। ऐसे में कहां आएगा रोजगार, पूरी मशीनरी सड़ गई है। इस राजनीति से यूपी का भला नहीं होना है।

संजय सिंह ने कहा, अगर यूपी में चुनाव नतीजों के बाद हमें भाजपा को रोकने के लिए सपा में जाने की जरूरत पड़ती है. तो हम सपा के साथ हाथ मिलाने को तैयार हैं।

संजय सिंह ने कहा, पंजाब में हमारी सरकार बन रही है, उत्तराखंड और गोवा में भी सकारात्मक परिणाम आएगा। आप की राजनीति लोगों तक पहुंच रही है, यह धारा के विपरीत काम है पर हो जाएगा। उन्होंने कहा, आप पी में पकड़ बना रही है, लोग अब विकास के नाम पर वोट दे रहे हैं. यूपी को कास्ट पॉलिटिक्स से ऊपर उठना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *