यूक्रेन से आए छात्र यासर ने बताई आपबीती, बर्फ़बारी में फंसे हैं हज़ारों भारतीय छात्र

Uttar Pradesh

यामीन विकट
मुरादाबाद।  यूक्रेन पढ़ने गए मेडिकल छात्रों के लिए वहां हालात अब पहले से जुदा हैं, जिस देश को उन्होंने अपने करियर के लिए बेहतरीन डेस्टिनेशन के रूप में चुना था। अब वहां के लोगों का व्यवहार अब बदला हुआ है। 

यूक्रेनियन नागरिकों और सेना का व्यवहार उन सबके लिए अप्रत्याशित है। वहां मची अफरातफरी के बीच भारतीय छात्रों को ट्रेन में घुसने नहीं दिया जा रहा है और अपमानित करते हुए उनका सामान तक छीन लिया जा रहा है।ठाकुरद्वारा निवासी हाजी याकूब कुरैशी के बेटे यासर ने यूपी यूके लाइव से अपनी आपबीती सुनाई। यासर भारत पहुंच चुके हैं और अब अपने घर की ओर चल दिए हैं। 

उन्होंने हमसे फ़ोन पर बातचीत में बताया कि यूक्रेन में अब हालात बद से बदतर हो चुके हैं। यासर ने बताया कि 5 दिन पहले निकल चुका था। अब वहां भारी बर्फ़बारी शुरू हो गयी है। काफी छात्र ऐसे ही खड़े हैं, जिनकी जान को खतरा है। 

Auto posted By DVNA Services

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *